ताजा समाचार

गुरूग्राम की फैक्ट्री में आगजनी से गई 4 श्रमिकों की जान, कई घायल

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज।

गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में कल देर रात आग लग गई। इसके बाद फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। भीषण आग लगने से 6 लोग झुलस गए। वहीं, कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। धमाकों के बाद आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कंपनी में धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के मकान तक हिल गए।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि फैक्ट्री में पड़े केमिकल के कारण विस्फोट हुए हैं। बता दें कि फायरबॉल एक प्रकार का अग्निशामक यंत्र है जो गेंद के आकार का होता है और इसका उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे DCP करण गोयल के मुताबिक, 6 लोग घायल हैं। उनमें से 2 लोग ज्यादा गंभीर हैं। हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया है। जांच में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

DCP के मुताबिक, पुलिस के पास 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 6 कंपनी में थे और बाकी 4 आसपास की कंपनी में थे। उन्हें निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीमें पहुंची थीं। अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा अल सुबह करीब 2 बजे का है। दमकल विभाग के कर्मी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी प्लॉट नंबर-200 टेक्नोक्रैट प्रोडक्टिव सॉल्यूशन में भीषण आग के बाद धमाके हो रहे हैं। इसके बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
वहीं, इस वारदात के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया है कि फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के मकान-दुकान सब हिल गए। धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों में भी नुकसान हुआ है।

फैक्ट्री में हुए धमाकों से उसकी छत उड़ गई। इसके मलबे के टुकड़े आसपास की कंपनियों और घरों पर गिरा, जिसे उन्हें भी भारी नुकसान पहुंचा है। फैक्ट्री के पास मौजूद पैनल कंट्रोल पॉइंट कंपनी के विवेक गुप्ता ने बताया कि बगल वाली फैक्ट्री में रात को हुए धमाकों से हमारा काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पर गिरे मलबे से काफी सामान टूट गया है। इससे उन्होंने अनुमान लगाया है कि उनका करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि इस धमाके में उनका तो कोई हाथ भी नहीं था, फिर भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

Back to top button