गुरूग्राम को स्वच्छ बनाने में सहभागी बनें आमजन:CS बैठक कर दिए सख्त निर्देश
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन.प्रसाद ने कहा कि गुरूग्राम शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन व नगर निगम सहित आमजन के सहयोग से गुरूग्राम को एशिया के सबसे सुंदर शहर के रूप में विकसित करने की रूपरेखा सरकार द्वारा तैयार की जा रही है। इस सार्थक कदम को प्रभावी ढंग से क्रियांन्वित करने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान भी गुरुग्राम शहरी क्षेत्र में चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव सोमवार को गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय सभागार में विशेष स्वच्छता अभियान के मद्देनजर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से स्वच्छ गुरूग्राम बनाने को लेकर तैयार की गई रूपरेखा व सफाई व्यवस्था की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षात्मक बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण के साथ ही स्वच्छता मुहिम में अपना दायित्व निभा रहे सफाई कर्मचारियों को पूरा मान-सम्मान दिलाना और किसी भी रूप से सफाई कर्मचारियों का शोषण न हो इसका विशेष ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम क्षेत्र के सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों को वार्ड स्तरा पर नोडल अधिकारी लगाया गया है जो उक्त क्षेत्र के हर पहलू पर नजर रखते हुए सुखद व स्वच्छ वार्ड की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहरी क्षेत्र में स्थित लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने में जो भी संभव संसाधन व प्रबंधन की आवश्यकता होगी सरकार की ओर से तत्परता से उक्त मामलों पर संज्ञान लेते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार का सफाई पर पूरा फोकस है
मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह 7 बजे व दोपहर 2 बजे निर्धारित स्थान पर वार्ड अनुसार मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए सफाई कार्य को पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी अधिकारियों को प्रभावी रूप से सफाई अभियान में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है और गुरुग्राम को स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में सरकार पूरा ध्यान दे रही है। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने वर्जुअल माध्यम से जुडक़र शहरी निकाय को लेकर दिए गए निर्देशों की अनुपालना करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर गुरुग्राम मंडल आयुक्त आर.सी.बिढ़ान, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेेशक डा.यशपाल, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा.नरहरि सिंह बांगड़, डीसीपी दीपक गहलावत, नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा.बलप्रीत सिंह, एडीसी हितेश कुमार मीणा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अपर निदेशक (प्रशासन) वाई एस गुप्ता, सीईओ जिला परिषद जगनिवास सहित गठित की गई निगरानी टीम के इंचार्ज व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।