हरियाणा

गुरूग्राम में हिंदू संगठन ने बांग्लादेशी में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमलों के विरोध में आज गुरुग्राम में हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर आए। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों ने गुरुग्राम की सड़कों पर जुलूस निकाल कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। हिन्दू संगठनों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें, नहीं तो बांग्लादेश से अवैध रूप से आए घुसपैठिया को ढूंढ कर उनको सीमा पार ले जाकर उनके देश में भेजने का काम हिन्दू संगठन करेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और वहां की नवगठित सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है, जो कि बर्दाश्त से बाहर है। देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बांग्लादेश में सेना सर्जिकल स्ट्राइक करे और हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। इसके अलावा अब समय है कि बांग्लादेश को भारत में मिलाया जाए, जिससे अखण्ड भारत का सपना साकार हो सके।
वही हिन्दू संगठनों का कहना था कि गुरुग्राम प्रशासन शहर में रह रहे रोहंगिया मुसलमानों की पहचान का कार्य नही करती है तो अब हिन्दू संगठन अपने स्तर पर जिला प्रशासन का सहयोग लेकर उन्हें देश से बाहर करने का काम करेंगे। देश के प्रधान मंत्री हिंदुओं की पीड़ा को समझे और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

Back to top button