गुरू तेग बहादुर की तस्वीर हर हिंदू मंदिर में लगानी चाहिए – बचन सिंह आर्य
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – गुरू तेग बहादुर की तस्वीर हर हिंदू मंदिर में लगानी चाहिए ताकि आज की पीढ़ी उनके बलिदान व जीवन चरित्र से प्रेरणा ले सकें। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कही। वे रविवार को नगर के ऐतिहासिक बाग समाधा गुरूद्वारा साहिब में मनाए गए बैसाखी समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर सिक्ख समाज के बचन सिंह आर्य को सिरोपा भेंट करके अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि तेग बहादुरजी ने अपने युग के शासन वर्ग की नृशंस एवं मानवता विरोधी नीतियों को कुचलने के लिए बलिदान दिया। गुरु तेग बहादुर ने हिंदू धर्म की रक्षा व मानवीय सांस्कृतिक विरासत की रक्षा की खातिर बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर यह बैसाखी पर्व का आयोजन किया जा रहा है इसे बाग समाधा के नाम से जाना जाता है। सफीदों का बाग समाधा शेरे-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के नाना महाराजा गजपत सिंह के नाम से जाना जाता है। महाराजा गजपत सिंह जींद रियासत के राजा थे और उनकी यहां पर समाधी है। गुरूद्वारा बाग समाधा श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र है।
यहां पर मौजूद समाध व गुरूद्वारे में सिख और गैर सिख हर कोई आकर शीश नवाता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू गोङ्क्षवद ङ्क्षसह भी महापुरूषों में से एक हुए हैं, जिन्होंने बैसाखी के दिन पंच प्यारों का नाम दिया। इस मौके पर गुरू के अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सजे दीवान के समक्ष साध-संगत ने माथा टेका और शब्द-कीर्तन का आनंद लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से इस मौके पर मुख्य रूप से जत्थेदार हरवैल सिंह, कथावाचक स. संदीप सिंह, स. करनैल सिंह निमनाबाद, पालिका उपप्रधान रोशनलाल मित्तल, नगर पार्षद नरेंद्रपाल बंटी, स. गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, स. गुरुदयाल सिंह, स. शेर सिंह, स. हरविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह पोसवाल, स. हीरा सिंह भुल्लर, नरेश ठेकेदार, बृजपाल आर्य व विजेंद्र शास्त्री सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।