राष्‍ट्रीय

गुरू रविदास ने भारतीय समाज को दिया एकजुटता का संदेश -सतबीर दबलैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

संत शिरोमणी रविदास महाराज के 642 वें प्रकाशोत्सव पर सभी गांवों में समारोहों का आयोजन किया गया। संत, समाज के लिए एक महत्त्वपूर्ण बिन्दु होते है और वे नई दिशा और सामाजिक एकरूपता का संदेश देते हैं। यह बात युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने रविदास जयन्ती के अवसर पर धरौदी, धमतान, शिमला, हथो, ढाकल, अमरगढ़, नरवाना, दबलैन, सुरजाखेड़ा, हमीरगढ़ आदि गांवों में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचने पर कही। उन्होंने कहा कि रविदास महाराज द्वारा बताई गई बातों पर अगर हम विचार करते हैं, तो पाते है कि वे भी अन्य महापुरूषों की तरह ही समाज के सच्चे महापुरूष थे। उन्होंने मनुष्य के मन की शुद्धता को जीवन का महत्वपूर्ण कारण माना है। हम कह सकते हैं कि रविदास एक सच्चे महापुरूष थे। इस अवसर पर तरसेम गोस्वामी, रामपाल मोर, अनिल सागु, रोशनलाल आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button