गोस्वामी समाज के जिला प्रधान डॉ. ईश्वर गोस्वामी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गोस्वामी समाज, जिला जीन्द का चुनाव विश्वकर्मा धर्मशाला में हुआ। हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शमशेर गोस्वामी की अध्यक्षता में चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। कार्यकारिणी की कार्यवाही हेतु मा. रामकुमार, ओमप्रकाश, कृष्ण गिरी, साधुराम आदि बतौर प्रवेक्षक उपस्थित हुए। चुनाव से पूर्व सभी ने अपने-अपने विचार रखे। जिसमें सभी के विचार-विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से डॉ. ईश्वर गोस्वामी को जिला प्रधान, तरसेम गिरी सचिव, मा. बिरखा राम कैशियर, रामप्रकाश पुरी उपप्रधान, विक्रम पुरी उप प्रधान बनाये गये। नवनियुक्त जिला प्रधान डॉ. ईश्वर गोस्वामी ने कहा कि समाज ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी हैं, वो इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और समाज की भलाई के लिए काम करते रहेंगे। शमशेर गोस्वामी ने बताया कि 27 मई को सिरसा, 3 जून को हिसार, 10 जून को फतेहाबाद का भी चुनाव कराया जायेगा। हरियाणा गोस्वामी समाज का चुनाव 24 जून को गोस्वामी धर्मशाला कुरूक्षेत्र में करवाया जायेगा। इस अवसर पर रामफल, महेन्द्र, डॉ. रामचन्द्र, मा. बलराज, सोहनगिरी, धर्मपाल, रामनिवास, महेन्द्र, धर्मवीर, रविपुरी आदि मौजूद थे।