गोहाना राजकीय महिला कॉलेज में एल्युमनी मीट का आयोजन
कालेज को बेहतर बनाने के लिए पूर्व विद्यार्थी देंगे अपना सक्रिय सहयोग
सत्यखबर, गोहाना (सुनील जिंदल) – राजकीय महिला कॉलेज में एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया जिस में कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों ने एक.दूसरे के सामने अपने अनुभव सांझे कर कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व विद्यार्थी अपने समय में पढ़ाई प्राध्यापकों और माहौल को लेकर चर्चा करते रहे। उन्होंने कॉलेज परिसर में घूमकर अपनी यादों को ताजा किया। इस कार्यक्रम में 100 से भी ज्यादा पूर्व विद्यार्थि पहुंचे। इस मीट में 1966 में कालेज के प्रारभ होने से ले कर अब तक के समस्त शैक्षणिक सत्रों के पूर्व छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। अलुमनी मीट की अध्यक्षता कालेज की प्रिंसीपल डा. सुमन दहिया ने की।
मुख्य अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर भारत सरकार मेहर सिंह चालिया ने प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध बहुत पवित्र होता है। उनका जुड़ाव दिल से होगा तो परिणाम अच्छे आएंगे शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो एक दूसरे को जोड़कर रखे। यह जुड़ाव शिक्षा पूर्ण होने के बाद भी होना चाहिए। यह केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों के भावनात्मक जुड़ाव से ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व विद्यार्थी अपने समय में पढ़ाई प्राध्यापकों और माहौल को लेकर चर्चा करते रहे। उन्होंने कॉलेज परिसर में घूमकर अपनी यादों को ताजा किया।
गोहाना में कालेज 52 साल पहले हरियाणा वार हीरोज मैमोरियल कालेज के नाम से स्थापित किया गया था। तब यह प्राइवेट कालेज था। 15 साल बाद 1981 में इस कालेज का तत्कालीन भजनलाल सरकार ने अधिग्रहण कर लिया। एक साल पहले यह कालेज दो सरकारी कालेजों में बंट चुका है। मूल कालेज को गल्र्ज कालेज का दर्जा देते हुए लड़कों का अलग सरकारी कालेज बड़ौता गांव में बनाया जा चुका है। अलुमनी मीट में यह निर्णय किया गया कि प्रत्येक साल अप्रैल माह के दूसरे रविवार को अलुमनी मीट आयोजित होगी। यह लगातार तीसरा साल रहा जब कालेज में अलुमनी मीट हुई।
इनैलो बसपा गठबंधन पर बोले कि इन दोनों का अस्तित्व खत्म हो रहा है इसलिए ये ऐसा कर थे है लेकिन इनके गठबंधन से हरियाणा की राजनीति पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।