हरियाणा

घर मे घुस कर अज्ञात बदमाशों ने महिला पर दागी गोलियां

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – बालछप्पर गांव में एक घर मे चली गोलियां। घर मे घुस कर अज्ञात बदमाशों ने महिला पर दागी गोलियां और वहाँ से फरार हो गए। हमलावर दीवार फांद घर मे दाखिल हुए थे और घटना को अंजाम देकर दीवार फ़ांद ही फरार हो गए। वही इस घटना में दो गोलियां महिला को लगी जिसमे एक उसके चहेरे को चीरती हुई निकल गयी तो दूसरी गोली बाजू पर लगी जिसके बाद उसे तुरन्त सिविल अस्पताल जगाधरी रेफेर किया गया पर हालत गम्भीर होने की वजह से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।फिलहाल पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ जाकर महिला के बेटे के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बालछप्पर में एक घर मे गोलियों की गूंज सुनाई दी। दरअसल इसी घर मे 35 वर्षीय परवीन कौर अपने परिवार के साथ रहती है ।जिसे मारने की नियत से हमलावर दीवार फांद कर आये और महिला पर ताबड़तोड़ तीन फायर कर फरार हो गए। महिला के ससुर भगत सिंह ने बताया कि हमलावर दो थे एक दीवार फांद कर आया और एक मोटरसाइकिल पर गेट से बाहर था गोलियां चलाने के बाद वो फरार हो गए। भगत सिंह ने बताया कि उनकी बहू मनमानी करती थी दो दो दिन तक बाहर रहती थी कभी घर आती थी कभी आती नही थी। घर में घण्टो फोन पर बात करती थी हमारी कोई भी बात नही सुनती थी।अब पता नही किसने ये गोलियां चलाई अब वो पीजीआई में है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

वही घर मे घुस कर गोली चलाने वाले मामले में एसएचओ थाना छप्पर ललित कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बालछप्पर गांव में किसी ने किसी महिला को गोली मार दी। हम मौके पर पहुंचे तब महिला को अस्पताल पहुंचा दिया गया था उसके बाद उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया। हमारी टीम और मैं खुद पीजीआई चंडीगढ़ गए थे और हमने महिला के लड़के के बयानों पर धारा 307 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी जांच कर रहे हैं ।अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर में घुस के घुसकर महिला को गोली मारी गई। अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाए जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने फिलहाल किसी पर कोई आरोप नही लगाए है। तीन राउंड फायर किए गए हैं एक महिला के चेहरे पर और दो गोलियां बाजू पर लगी है उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button