हरियाणा

घेराबंदी कर डॉन गर्ल सहित 3 बदमाशों को पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से किया काबू

देर रात संघी का बास मोहल्ले में युवक पर किया था हमला

सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – पुलिस आज उस वक्त सिंघम गई, जब देर रात एक युवक पर फायरिंग कर बदमाश एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में जा छिपे। सुबह होते ही पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी तो शहर दरोगा ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और बिल्डिंग को चारो ओर से घेर लिया तथा वार्निंग देने के बावजूद जब बदमाश बाहर नहीं निकले तो पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपना फर्ज अदा करते हुए बिल्डिंग की घेराबंदी की और मौके से गर्ल डॉन सहित 3 बदमाशों को काबू कर लिया।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बदमाश आगे आगे और पुलिस पीछे पीछे किस तरह बदमाश पुलिस को एक से दूसरी गली में थकाते रहे। वहीं गली में खड़े लोग किस कदर भय के साए में हैं। वहीं पकड़ में आते ही पुलिस के साँस में साँस आई और महिला पुलिस ने बदमाश की धुनाई शुरू कर दी। ​इसे लेकर पुलिस का कहना है कि बीती रात हुई वारदात के बाद से वे लगातार दबिश दे रहे थे। अब 2 बदमाशों को संघी का बास तथा एक को सती कॉलोनी से काबू कर लिया है। जबकि चौथा बदमाश भागने में सफल हो गया। बहरहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button