राष्ट्रीय
चंद्रशेखर आजाद स्कूल की छात्राओं को श्रेष्ठ निबंध लिखने पर किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा के शहीद चंद्रशेखर आजाद स्कूल में एक निबंध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौजवान सभा के तहसील प्रधान मा. विजेंद्र एवं ज्ञान विज्ञान समिति की इकाई सचिव डिम्पल ने की। नौजवान सभा के तहसील सचिव अमित भिखेवाला ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को स्कूल प्राचार्य मा. राजाराम ने सम्मानित किया। इनमें से श्रेष्ठ निबंध लिखने वाले बच्चे भी चुने गये, जिनमें प्रियंका, करुणा, कमलजीत, दीप्ति और रेनु शामिल हैं। इस मौके डॉ सुरेश, नरेश दनौदा, डॉ रामचंद्र, दीपक सुरबरा, सत्यवान शर्मा, अंकित, सागर व जयवीर आदि भी उपस्थित रहे।