राष्‍ट्रीय

चहुमुंखी विकास के लिए खेल आवश्यक -सतबीर दबलैन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

गांव भाणा ब्राह्मण मेें जय बाबा पीर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सतबीर दबलैन ने कहा कि चहुमुंखी विकास के लिए खेल आवश्यक है, इससे खिलाड़ी गलत आदतों से बचा रहता है और उसमें गलत धारणा नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत दो पहलू होते हैं जीतने वाली टीम को ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए और हारने वाली टीम को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। कल्ब के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान क्रिकेट कल्ब ने मुख्यातिथि को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान सुशील शर्मा ,तरसेम गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नसीब सिंह, राम कुमार ,पवन कुमार, पाले राम, रामफल,अनिल, रामपाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button