हरियाणा
चिराग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीते 4 पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गत 15 जुलाई को सोनीपत में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चिराग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि स्कूल की छात्रा रूसिल ने रोलर स्केटिंग के अंडर 10 आयु वर्ग की 300 मीटर में स्वर्ण पदक, 500 मीटर में रजत पदक जीता। इसके अतिरिक्त सोमिल ने भी 500 मीटर में स्वर्ण पदक व 300 मीटर में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने कहा कि इससे पहले भी विद्यालय की छात्रा तमन्ना व देवांशी ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर देश व प्रदेश में विद्यालय का नाम चमका चुकीहैं। विद्या स्पोर्टस अकेडमी के संचालक दीपक कौशिक ने बताया कि छात्र आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बेहरतीन प्रदर्शन करेंगे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्ले विंग संस्कार वाटिका की प्राचार्या रचना वत्स, डिंपल, मीना, नीलम, मनीषा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा