चुनावी यात्रा से फुरसत निकालकर जनता का हाल जानें सीएम – जेजेपी
सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगे जेजेपी नेताओं ने प्रदेशभर में कई समस्याओं को रखते हुए उनके समाधान की मांग की है। पानीपत, करनाल, कैथल और जींद जिले के जेजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से चुनावी यात्रा की बजाय आम जनता के लिए समय निकालकर उनके हाल जानने का आग्रह किया है।
पानीपत जिले से जेजेपी के जिला प्रधान सुरेश काला ने कहा कि सीएम की रथ यात्रा की तैयारी के लिए चार दिनों तक सब्जी मंडी बंद रही, जिसके चलते किसानों को अपनी सब्जी अतिरिक्त खर्चा करके औने-पौने दाम पर दूसरी जगह मजबूरन बेचनी पड़ी। सुरेश काला ने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री यहां अपनी रथ यात्रा के दौरान इन किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ सीएम की जनसभा के लिए सब्जी मंडी में शेड के नीचे से सैकड़ों विक्रेताओं को हटाए गए जिसके चलते उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है। जेजेपी जिला प्रधान ने कहा कि सीएम को चुनावी यात्रा से फुरसत निकालकर इन किसानों और विक्रेताओं का ख्याल जरूर करना चाहिए ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।
वहीं जेजेपी नेता देवेंद्र काद्यान ने कहा कि 15 फीट ऊंचे रथ से मुख्यमंत्री कैसे 4 फीट पानी में डूबी फसल का हाल जानेंगे। उन्होंने यमुना नदी में बढ़े जल स्तर के कारण बाढ़ के खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि यमुना में जल स्तर बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग डर के साये में जी रहे है लेकिन मुख्यमंत्री उनका हालचाल जानने की बजाय वोट मांगने के लिए पानीपत आ रहे है। साथ ही देवेंद्र काद्यान बताया कि गांव बुरशाम से नौल्था की सड़क पिछले चार सालों से टूटी हुई है लेकिन आज तक किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली। उन्होंने मांग की कि सीएम वहां जाकर उस सड़क को देखे और उसे बनवाने का काम करे।
करनाल जिले में जेजेपी के जिला प्रधान नरेंद्र सांगवान ने कहा कि चंकबंदी की दंश झेल रहे जिले के पांच गांवों के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है लेकिन प्रदेश के मुखिया उनकी चिंता की बजाय अपनी चुनावी यात्रा में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि सीएम को अपनी रथ यात्रा के दौरान इन किसानों की बात जरूर सुननी चाहिए।
वहीं कैथल जिले में पूंडरी हलके के जेजेपी हलका प्रधान राजू पाई ने कहा कि मुख्यमंत्री को जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि जन पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पूंडरी हलके में जनहित की कोई योजना शुरू नहीं हुई और मौजूदा विधायक के गोद लिए गांव की हालत बद से बदतर है और खुद मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव क्योड़क का भी सबसे बुरा हाल है।
वहीं जींद के जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान कृष्ण राठी ने कहा कि प्रदेश के सीएम ने जिले में पांच साल के शासन काल में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि सफीदों समेत जींद जिले में सड़कों की बदहाली है। प्रशासनिक अधिकारी सीएम के आगमन से पहले कई सालों से टूटे पड़े सड़कों के टुकड़ों के सुधार के लिए लगे हुए हैं। राठी ने कहा कि सीएम पांच साल में किए गए प्रदेश के अनर्थ की यात्रा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद के नाम से निकाली जा रही यात्रा में जिले की जनता सीएम से जिले में हुए विकास कार्यो का हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों की बदहाली, सीवरेज, पेयजल और बेरोजगार युवाओं के रोजगार के सवाल पर सीएम के पास कोई जवाब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए भी सरकार के पास कोई नियती नहीं है। आज प्रदेश के हालात बिल्कुल खराब बने हुए हैं।