हरियाणा

चुनाव चिन्ह के साथ ईवीएम पर होगा प्रत्याशी का फोटो – तहसीलदार जुलाना

13 मई को होंगे नगरपालिका के चुनाव

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

सत्यखबर, जुलाना (जयबीर सिन्धु) – कस्बे के नपा कार्यालय में चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में ईवीएम मशीनों की प्रथम चरण की जांच की गई। नपा कार्यालय में 20 ईवीएम मशीने पहुंची हैं। जुलाना नपा में 13 वार्ड हैं 7 मशीनें अतिरिक्त भेजी गई हैं। 13 मई को नगरपालिका चुनाव के लिए वोट डाले जाएगे। 13 वार्डों वाले जुलाना कस्बे में 11125 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करते हुए अपने वार्ड के उम्मीदवार को कुर्सी पर बैठाने का काम करेंगे। तहसीलदार शिवकुमार सैनी ने नपा कार्यालय पहुंचकर ईवीएम के प्रथम चरण की हो रही जांच का निरीक्षण किया। तहसीलदार शिवकुमार सैनी ने बताया कि इस बार ईवीएम मशीनों पर प्रत्याशी की फोटो भी देखने को मिलेगी। जिससे अनपढ़ और बुजूर्ग मतदाताओं को मत डालने में आसानी होगी।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button