हरियाणा

चुनाव से पहले एक्टिव मोड में मनोहर सरकार, अधिकारियों से कहा काम टाइम से पूरा करें

सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों से संबंधित घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ।

सीएम खट्टर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व, कृषि एवं किसान कल्याण, गृह, न्यायिक प्रशासन, पशुपालन एवं डेरी विकास, परिवहन तथा पर्यटन विभागों से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की ।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों से संबंधित घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। इतना ही नहीं जिन विभागों के काम या परियोजना जमीन की उपलब्धता से जुड़े हैं उन मामलों का जल्द ही निपटारा किया जाए ।

2372 घोषणाएं लंबित
बैठक में सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अब तक 7965 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 5159 घोषणाओं में कुछ तो पूरे हो चुके हैं और कुछ का कार्य प्रगति पर है। जबकि 2571 घोषणाएं लंबित हैं ।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button