ताजा समाचार

चोरी की एबुंलेस में चोरी करने पहुचे महिला व दो चोरों के साथ हो गया कांड़

सत्य ख़बर, रेवाड़ी ।
पहले रैकी और फिर सूना मकान देख एबुंलेंस में सवार होकर महिला और दो चोर घर के बाहर पहुंचे। कुछ सैकेंड के भीतर ही तीनों घर के अंदर दाखिल हो गए। अभी चोरों ने सामान इधर-उधर खंगालना शुरू ही किया था कि पीछे से घर की मालकिन आ धमकी। उसे देखकर चोरों के होश उड़ गए। महिला को धक्का देकर तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन शोर शुनकर एकत्रित हुई भीड़ ने तीनों को मौके पर ही दबोच लिया। तीनों के खिलाफ खोल थाना में केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, रेवाड़ी जिले के गांव निमोठ निवासी उमराव सिंह की पत्नी सुरेश बताया कि वह 21 जून को अपने किसी काम काम से घर से बाहर गई हुई थी। घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था। इसी दौरान घर को सूना देखकर चोर उसके घर में दाखिल हो गए। वह दोपहर के समय जब घर पहुंची तो बाहर मारूति वैन खड़ी नजर आई, जिसके आगे-पीछे एंबुलेंस लिखा हुआ था। एंबुलेंस को घर के बाहर खड़ा देख उसके होश उड़ गए। सुरेश देवी तेजी से घर में दाखिल हुई।

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

अंदर जाकर देखा तो एक महिला सहित तीन चोर घर में घुसे हुए थे। तीनों ने उसके कमरों में रखा सामान इधर–उधर बिखरा पड़ा था। सुरेश देवी ने तीनों को रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर भागने लेगे। तभी सुरेश देवी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर सुरेश के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पडोसी कंवर सिंह, बब्लू व सतपाल की मदद से तीनों को काबू किया गया। साथ ही इसकी सूचना तुरंत डहीना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना के फौरन बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों आरोपियों की पहचान बिहार के जिला नावदा के गांव हरला निवासी जाहेद, जिला गुरुग्राम के गांव खलीलपुर निवासी अनिल कुमार व मुस्कान के रूप में हुई है। तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पीड़ित महिला सुरेश देवी के अनुसार, समय पर घर पहुंचने की वजह से उसका सामान चोरी होने से बच गया।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

Back to top button