चोरी की बाइक सहित एक युवक को किया काबू
कई आपराधिक मामले भी हैं दर्ज
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- सीआईए की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को काबू किया है। नरवाना सीआईए टीम इंचार्ज हरदीप सिंह ने बताया कि टीम गांव बद्दोवाल गांव के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तो एक संदिग्ध युवक को आते हुए देखा। पुलिस ने जब उसको रोककर उसके कागजों की जांच की, तो पता चला कि वह बाईक तो चोरी की है। आरोनी उस्मान ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने 3 साल पहले उकलाना के गांव भेरिया अकबरपुर से चोरी की थी। इतना ही नहीं काबू किये गए गांव कलौदा कलां निवासी उस्मान पर विभिन्न धाराओं के तहत जीन्द के थानों में 6 आपराधिक मामलें भी दर्ज हैं। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह किसी आपराधिक मामलें में जेल में बंद था और बीते दिनों वह जमानत पर बाहर आया हुआ हैं। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके पास मौजूद चोरी के बाईक को भी कब्जे में ले लिया तथा आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाही की हैं।