छह गांव के दर्जनों किसानों ने पंचायत कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – ढिगावा जाटान के पावर हाउस के प्रागण में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष बलवंत खरखड़ी व किसान नेता रघुवीर मान की अध्यक्षता में खरखड़ी फीडर के 400 से ज्यादा ट्यूबल पर लंबे अरसे से लो वोल्टेज मिलने से किसानों को आ रही समस्या को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया।किसानों ने निगम की कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर नारेबाजी की व रोष प्रकट किया।कल लो वोल्टेज के कारण 13 किसानों की कुएं की मोटर जलने से किसानों में कल से भारी आक्रोश था सुबह से किसान भाकियू के नेतृत्व में एकत्रित हुए।
पंचायत को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने कहा कि ढिगावा पावर हाउस की कार्यप्रणाली व लापरवाही से किसान परेशान ओर ना उसकी कोई सुनने वाला हैं, 7 जून को इस समस्या के समाधान के लिए 11 जून तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन समस्या जस की तस हैं,ट्यूबल न चलने से किसान की फसल खराब हो रही हैं, पीने तक का पानी नही हैं शनिवार होने के कारण निगम के एसडीओ ब्रह्मजीत देशवाल अपने कार्यालय पर नही थे । अगस्त 2018 में खरखड़ी फीडर की लाइन को 2 भागो में बांटने का एस्टीमेट बना था लेकिन वो एस्टीमेट भिवानी एक्ससन दफ्तर में धूल फांक रहा हैं।
जब भाकियू ने कड़ा निर्णय लेने का ऐलान किया तब जेई पवन शर्मा व जेई शेर सिंह किसानों के बीच मे पहुँचे,रवि आज़ाद ने खरखड़ी फीडर पर स्विच पर कर्मचारी तैनात कर तत्काल प्रभाव से फीडर को 2 भागो में चलाने की मांग की,किसानों के बढ़ते दबाव को देखते हुए उच्च अधिकारीयो से बात कर तुरंत कर्मचारी की तैनाती की ओर फीडर पर सप्लाई चालू की।एस्टीमेट पास करवाने व बिठन फीडर पर पूरी वोल्टेज देने के लिए 21 जून का अल्टीमेटम दिया। पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह दलाल, कोहर सिंह चैहड़,मेहताब महला,बलबीर चैहड़, वीरेंद्र गोकलपुरा, विकास खिचड़, हवा सिंह बड़डू, अशोक अमीरवास, मीर सिंह, श्यामसुंदर, सुनील, ओमबीर आदि उपस्थित थे।