छात्रा का पिछा करने व धमकी देने का आरोपी गिरफतार
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पुलिस ने छात्रा के साथ दोस्ती करके उसके फोटो लेकर, पिछा करने व धमकी देने के आरोपी को किया गिरफतार। महिला थाना पुलिस ने छात्रा के साथ दोस्ती करके उसके फेसबुक अकाउन्ट का पास्वर्ड लेकर फेसबुक से उसके फोटो व चैट हिस्टरी लेकर धमकी देने व अपहरण का प्रयास करने के आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 01.03.19 को पिडिता निवासी शिव कालोनी पलवल ने महिला थाना मे हाजिर आकर एक लिखित शिकायत दी कि उसके कालेज के दोस्त नरेन्द्र यादव निवासी पाटौदा, फरूखनगर गुरूग्राम ने उसके साथ दोस्ती करके उसकी फेसबूक का पासवर्ड ले लिया और उसके फोटो व पर्सनल डाटा ले लिये और उसका मोबाईल फोन हैक कर दिया। उन फोटो को वापिस पिडिता के पास भेजने लगा और उसका पिछा करने लगा तथा गन्दे-गन्दे मैसेज भेजने लगा।
आरोपी ने पिडिता का अपहरण करने का प्रयास किया तथा कालेज से घर तक उसका पिछा करता था। जिसके कारण तंग होकर पिडिता ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था। जिसके बाद उसने अपनी आप बिती अपने घर वालो को बतलाई। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए महिला थाना पुलिस ने तुरन्त मुकदमा दर्ज करके आरोपी को कल दिनांक 02.03.19 को उसके गांव पाटौदा से गिरफतार कर लिया। आरोपी से पुछताछ के दौरान उसका मोबाईल फोन कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके जुडिशियल कस्टडी मे भेज दिया।