हरियाणा

छात्र संगठनों के द्वारा फीस वृद्धि के विरोध के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाई गई फीस के आदेश को वापिस लिया

सत्यखबर हरियाणा (संदीप चौधरी) – उच्चतर शिक्षा विभाग ने बढ़ाई गई फीस के आदेश को वापस ले लिया है। अब विद्यार्थियों को पिछले सत्र के अनुसार ही फीस देनी होगी और अतिरिक्त ली गई राशि को उच्चतर शिक्षा विभाग वापस करेगा। बता दें कि नए सत्र से उच्चतर शिक्षा विभाग ने 50 से 70 प्रतिशत तक फीस में बढ़ोतरी की थी। इसके विरोध में कई छात्र संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

उन्होंने अधिकारियों और कॉलेज के माध्यम से उच्चतर शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा था। एसएफआई के राज्य सह सचिव दीपक बताते हैं कि इस सत्र से सरकार ने 50 से 70 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी थी। अब सरकार ने फीस वापस लेने का फैसला किया है तो यह विद्यार्थियों की जीत हुई है। इससे ग्रामीण तबके के बच्चों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस सत्र से उच्चतर शिक्षा विभाग ने लागू की गई नई फीस का ब्योरा जो अब विभाग ने वापस लेने का फैसला किया है. बढ़ी हुई फीस प्रति महीना विषय फीस रसायन विज्ञान 75 रुपयेभौतिक विज्ञान 75 रुपये वनस्पति विज्ञान 75 रुपये भूगोल 50 रुपये रक्षा अध्ययन 30 रुपये संगीत 30 रुपये नृत्य 30 रुपये गृह विज्ञान 30 रुपये फाइन आर्ट्स 30 रुपये एस्ट्रोनोमी 30 रुपये जीव विज्ञान 75 रुपये जियोलॉजी 75 रुपये इलेक्ट्रॉनिक्स 75 रुपये स्टेटिक्स 30 रुपये इनवायरमेंटल स्टडीज 20 रुपये गणित 30 रुपये अंग्रेजी 30 रुपये फिजिकल एजुकेशन 30 रुपये अलग-अलग निर्धारित की गई फीस रजिस्ट्रेशन फीस 360 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस 1300 रुपये कंटीन्यूशन फीस 150 रुपये कंटीन्यूशन फीस 650 रुपये एलजिबिलटी फीस 120 रुपये स्पोर्ट्स रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये यूनिवर्सिटी एस्टबलाइशमेंट चार्ज अंडर ग्रेजुएट पर सेमेस्टरऑल ट्रेडिशनल कोर्स 150 रुपये ऑल प्रोफेशनल कोर्स 250 रुपये ऑल इंजीनियरिंग कोर्स 350 रुपये ऑल होटल मैनेजमेंट कोर्स 350 रुपये यूथ वेलफेयर फीस 120 रुपये

टूर्नामेंट फीस प्रति वर्ष कॉलेज जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 200 तक 1000 रुपये 201 से 500 तक 2000 रुपये 501 से एक 1000 4000 रुपये एक हजार से अधिक 5000 रुपये डॉ. अब्दुल कलाम फंड 100 रुपये यूथ वेलफेयर फीस प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी सरकारी व एडिड कॉलेज के लिए 120 रुपये डेवलपमेंट फीस बीए 200 रुपये बीएसई 500 रुपये बीकॉम योग कोर्स 400 रुपये बीबीए 1200 रुपये बीसीए 2000 रुपये प्रोफेशलन कोर्स 2000 रुपये यूथ रेडक्रॉस फंड 60 रुपये एनएसएस फीस 30 रुपये एल्युमनी फीस केवल फ्रेशर विद्यार्थियों के लिए 120 रुपये ट्यूशन फीस प्रति महीना 60 रुपये ट्रेडिशनल कोर्स 500 रुपये ऑनर्स कोर्स 70 रुपये एनुअल चार्ज मेडिकल फीस 30 रुपये स्टूडेंट एड फंड 25 रुपये सेशनल एग्जाम फीस 80 रुपये मैग्जीन फीस 90 रुपये बिल्डिंग फंड 100 रुपये व्हीकल चार्ज 250 रुपये पानी और बिजली बिल 300 रुपये जेनरेटर फंड 130 रुपये एनसीसी 30 रुपये इंश्योरेंस फंड 25 रुपये कंप्यूटर फीस 250 रुपये दाखिला फीस 100 रुपये आई कार्ड फीस 30 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी 500 रुपये प्लेसमेंट फीस 100 रुपये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button