जनता को धमकाने व गर्दन काटने वाला मुख्यमंत्री नहीं, गले लगाने वाले दुष्यंत को कमान देगी जनता – दिग्विजय चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि फरसा दिखाकर डराने वाले मुख्यमंत्री की पार्टी का खून-खराबे करने का पुराना इतिहास रहा है, चाहे धर्म-मजहब हो या जात-पात या फिर हरियाणा में आंदोलरत 80 लोगों की सरेआम गोलियां मारना। भाजपा ने हमेशा खून-खराबा ही किया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को पार्षद का चुनाव लड़ने का भी अनुभव ना हो और उसे प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो वह जनता का सिर काटने की ही बात करेगा। दिग्विजय ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भरे मंच से एक भाजपा एवं ब्राह्मण नेता का सिर काटने की धमकी दी, यह भगवान परशुराम का अपमान है और ये खट्टर के अंहकार को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में इस अंहकार को जनता चलता करने की तैयारी में है।
दिग्विजय ने कहा कि खट्टर साहब भरे मंच पर भगवान परशुराम का अपमान कर रहे है तो कभी फरीयाद लेकर गए बुजुर्ग दंपति और सेल्फी लेने पर युवक को धमकाते दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब उनके अहम को दिखाता है। वहीं उन्होंने कहा कि 75 पार का नारा देने वाले मुख्यमंत्री ने 40 एसडीओ अकेले गुजरात के लगाने के लिए जोर दे रही है जो कि इनकी हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं के प्रति विरोधी होने का प्रमाण हैं।
दिग्विजय ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार पीएचडी किए हुए हरियाणा के युवाओं को चतुर्थ श्रेणी के पद पर लगाया जाता है वहीं एसडीओ के पद पर गुजरात के युवाओं को बैठाने की ओर काम कर रही है। दिग्विजय ने कहा कि किसानों को खत्म करने का भाजपा ने रोडमैप तैयार कर लिया है यदि गलती से इस बार भी भाजपा की सरकार बना दी तो किसान की फसलों पर और अधिक कर लगाने का काम भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला जैसे पढ़े-लिखे सभ्य राजनीति करने वाले और जनता को गले लगाने वाले नेतृत्व की जरूरत है ना कि खट्टर जैसे अहंकारी सीएम की।
दिग्विजय ने कहा कि आज पढ़े-लिखे नेतृत्व की जरूरत है इसलिए इस विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 50 प्रतिशत सीटें युवाओं को देने का काम करेंगे ताकि हरियाणा की जनता के लिए नई कल्याणकारी नितियों को नई उर्जा के साथ बनाया जा सके।
जेजेपी नेता ने कहा कि जजपा किसान, कमेरे, दलित, पिछड़ो के दम पर हरियाणा में सरकार बनाएगी और पहली कलम किसान, कमेरे, दलित, पिछड़े और छोटे दुकानदारों का सारा कर्जा माफ करेंगे। वहीं किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन मुफ्त देंगे। इनके अलावा हरियाणा के युवाओं के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे कई कल्याणकारी कदम उठाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुनहरा व सुरक्षित रहे।
आज दिग्वजय सिंह चौटाला जींद जिले के जुलाना हलके के दर्जनों गांवों का दौर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 22 सितंबर को रोहतक में होने वाले ताऊ के “जन सम्मान दिवस” समारोह का ग्रामीणों को न्यौता दिया। वहीं दौरे के दौरान गांव पोकरी खेडी में दिग्विजय की मौजूदगी में रामफल ढुल के नेतृत्व में सुरेंद्र ढुल, दीपक ढचल, कुलदीप ढुल, विकास ढुल, सुरेंद्र ढुल सहित सैकडों साथियों ने कांग्रेस को छोड़कर जजपा में आस्था व्यक्त की।