हरियाणा

जनता ने भरी हुंकार, विद्यारानी दनौदा को पहुंचा दो विधानसभा मेें अबकी बार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

शनिवार को चुनाव प्रचार शाम 5 बजे तक समाप्त हो गया, तो इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी दनौदा ने शहर में रोड शो कर शहरी मतदाताओं को लुभाने का काम किया। लोगों ने हाथ उठाकर उनके समर्थन करनी बात कही। इसके बाद हुडा ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा में भारी भीड़ जुटाकर दिखा दिया कि वो चुनाव को जीतने में दम रखती है। विधानसभा नरवाना में पैठ रखने वाले रणदीप सुरजेवाला के चाचा बृजेंद्र सुरजेवाला ने कहा कि कार्यकत्र्ताओं व मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि विद्यारानी दनौदा ही रणदीप सुरजेवाला हैं। अगर विद्यारानी की जीत होगी, तो वह रणदीप सुरजेवाला की जीत होगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को कहा कि एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को डलवाकर जीतवाने का काम करें, ताकि नरवाना का विकास ही विकास हो सके। कांग्रेस प्रत्याशी विद्यारानी ने कहा कि मतदाताओं के प्यार से उनको टिकट मिली है, इसलिए एक-एक वोट जुटाकर उनको जीताने का काम करें, जिससे हलके की समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 154 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है। राममन्दिर को हर राज्य के चुनाव में बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में हरियाणा के कम और गुजरात के ज्यादा लगते हैं, ऐसे में प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है, इसलिए अब मौका आ गया है, विश्वासघात करने वाली सरकार को बाहर करने का। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार गेस्ट टीचर के रूप में धरने पर बैठी बेटियों को लाठियों से पीटने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संत गुरू रविदास का मंदिर गिराया जाता है और राम मंदिर बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में ट्रांसपोर्ट, कपड़ा, ऑटो के उद्योग बंद हो गये हैं, ऐसे में कैसे देश का विकास होगा। विदेश में घूमते हैं और निवेश करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी चरम पर है, जिससे कैशलेस इंडिया हो गया है। सुरक्षा के नाम पर ट्रैफिक रूल बना दिये गये हैं, लेकिन भारी भरकम चालान कर आम आदमी पर बोझ डालने का काम किया जा रहा है। इसलिए मौका आ गया है, हाथ के सामने वाले का बटन दबाकर भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का।

21 तारीख को भाजपा सरकार का अहम व वहम है निकालना
विद्यारानी दनौदा ने कहा कि भाजपा सरकार का 21 तारीख को अहम व वहम दोनों निकालने का समय आ गया है। क्योंकि दलितों को न छोड़ते हैं और ब्राह्मणों की फरसे से गर्दन काटने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो 36 बिरादरी की पार्र्टी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवाद नहीं चलता, बल्कि क्षेत्रीय मुद्दे अलग होते है। नरवाना विधानसभा पिछड़ता जा रहा है, क्योंकि यहां से विधायक अच्छा नहीं बनता है। क्या अच्छा विधायक देने में नरवाना की जनता समर्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नरवाना की हर औरत हेमामालिनी है और हर पुरूष सन्नी देओल है। जिससे हर कार्यकत्र्ता स्टार प्रचारक है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोटर इकट्ठा करो और पिछली गलती को सुधारते हुए अपने पक्ष में वोट डलवाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button