हरियाणा

जनता स्कूल बेलरखा की छात्रा खुशी ने प्राप्त किये 484 अंक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Mock Drill: बॉर्डर पर तनाव और शहर में मॉक ड्रिल क्या चंडीगढ़ में हो रही है जंग की पूर्व तैयारी
Mock Drill: बॉर्डर पर तनाव और शहर में मॉक ड्रिल क्या चंडीगढ़ में हो रही है जंग की पूर्व तैयारी

ग्रामीण क्षेत्र में अग्रणी गांव बेलरखां स्थित जनता वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार फिर 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में बाजी मारी। परीक्षा परिणाम शानदार आने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा। स्कूल के प्राचार्य प्रदीप चौपड़ा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 72 विद्यार्थियों ने दी थी, जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने मैरिट तथा 34 ने प्रथम श्रेणी से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि स्कूल की खुशी पुत्री रघुबीर ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान व जिला जींद में 12वां स्थान हासिल किया। वहीं मैना पुत्री दयानंद ने 469 ने द्वितीय स्थान व जैस्मीन पुत्री राजेंद्र ने 464 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन सतपाल जागलान ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा
CM Nayab Singh Saini का बड़ा तोहफा एक क्लिक में हजारों को मिला पेंशन का सहारा

Back to top button