जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर बरवाला में किया प्रदर्शन
सत्यखबर बरवाला (संजय गिरधर) – शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता जगदीश राय के नेतृत्व में बरवाला में एकत्रित हुए और मांगों को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम विनेश कुमार को सौंपा। जगदीश राय ने बताया कि उनकी मांगे हैं कि शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। बरसाती पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। नागरिकों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाए। शहर की गलियों का लेवल ठीक किया जाए।
बैंकों में पेंशन बंटवारा ठीक तरीके से करवा जाए। गलियों का लेवल ठीक करवाया जाए। श्मशान घाट वाली सड़क को दुरुस्त करवाया जाए, हटाए गए सफाई कर्मचारियों को पुनः नौकरी पर रखा जाए, सफाई कर्मचारियों का वेतन समय पर दिलवाया जाए। पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, स्ट्रीट लाइटों का प्रबंध के जाए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, आबादी एरिया में शराब के खुर्दे बंद करवाये जाए। नशीली दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, सीएम विंडो पर की जाने वाली शिकायतों का सही तरीके से निपटारा करवा जाए, टैंकों की सफाई नियमित रूप से करवाई जाए।
उपरोक्त मांगों को लेकर जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बरवाला शहर में प्रदर्शन किया गया और विरोध जुलूस निकालते हुए बरवाला के एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम विनेश कुमार को मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। एसडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा जाएगा और समस्याओं का समाधान करवा जाएगा।