हरियाणा

जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर चरखी दादरी में लगाई धारा 144

सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दादरी जिला के लिए करोड़ों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को जिले के बाढड़ा और दादरी विधानसभा क्षेत्र में आएगी। यात्रा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीसी धर्मबीर सिंह व एसपी मोहित हांडा द्वारा अधिकारियों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर निर्धारित रूट पर बनाएं गए प्वाइंट का निरीक्षण भी किया। यात्रा को लेकर जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह बना हुआ है। यात्रा के दौरान जिलाधीश द्वारा जिलेभर में धारा 144 लगाई गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 1 सितंबर रविवार को बाढड़ा हलके के गांव लाड में प्रवेश करेगी। इस दौरान विधायक सुखविंद्र मांढी की अगुवाई में सजीले ऊंट-घोड़ों की कतार, लोक नृत्य और पंजाब के बैंड दल से मुख्यमंत्री जिले में प्रवेश करने पर स्वागत किया जाएगा। यात्रा का जिले में 38 स्थानों पर नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। विधायक सुखविंद्र मांढी ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान दादरी व बाढड़ा क्षेत्र में की करोड़ों रुपए की परियोजनाएं सौगात में देंगे। जन आशीर्वाद यात्रा का दोपहर 1 बजकर 58 मिनट पर जिले के गांव लाड में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद विभिन्न गांवों से होते हुए बाढड़ा, झोझू, दादरी व बौंद कलां से गुजरेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कई स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। वहीं जिलाधीश धर्मबीर सिंह द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला भर में धारा 144 लगाई है। इस दौरान आम वाहनों को जन आशीर्वाद यात्रा से करीब 100 मीटर दूर रखा जाए और किसी भी वाहन चालक को कोई परेशानी न हो। यात्रा के रूट में किसी प्रकार की बाधा न हो। उधर यात्रा के स्वागत को लेकर जिलेभर के लोगों में काफी उत्साह है। डा. कर्णवीर सांगवान, जगजीत सिंह व राकेश इत्यादि ने बताया कि यात्रा को लेकर जिलेभर के लोगों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button