हरियाणा

जन सहभागिता के चलते हम नशे को जड़ से खत्म करने की ओर बढ़ रहे है – एसपी

सत्यखबर जाखल (दीपक) – नशे के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम में जन सहभागिता के चलते हम जिला फतेहाबाद में नशे को जड़ से खत्म करने की ओर बढ़ रहे है यह बात पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने जाखल में शहीद भगत सिंह नौजवान एवं जिला फतेहाबाद पुलिस ने एक कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कही। नशे के विरूद्ध 1जून से चलाई जा रही मुहिम के तहत जाखल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहां जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप जी शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नौजवान सभा के मंदीप नथवान ने की जबकि मंच सचालक कर्मा लखिया ने किपा। कार्यक्रम में पहुंचे फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह का लोगो गरमजोशी से स्वागत किया वहीं पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही सार्थक मुहिम के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक ने जहां नशे की तस्करी करने वालो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वो नशा बेचना छोड़ दे या फिर फतेहाबाद जिला, यहीं नही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगो व युवाओं को नशे के खिलाफ छिड़ी जंग में सहयोग देने के साथ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का प्रेरक सदेंश भी दिया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनता के सहयोग 1 जून से नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने जहाँ रिकार्ड संख्या में नशा तस्करो को गिरफ्तार किया वहीं नशेडियों के उपचार के लिए भी कदम उठाएं। शहीद नौजवान सभा के प्रधान मंदीप नथवान ने जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे जनजागरण की सहराना करते हुऐ कहा कि बीते दिनों नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहीम के सार्थक परिणाम देखने को मिले है और बड़ी सख्यां मे पुलिस ने नशा तस्करों को जेल की सलाखों मे पहुचाने का काम किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाई जा रहा मुहिम में सभा की ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए नशा तस्करो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखनी की मांग की।

इस मौके पर अंबंडकर वाल्मीकि अधिकार मंच हरियाणा (अवाम) कोर कमेटी सदस्य व जन चेतना मंच प्रधान मास्टर बृजपाल आदिवाल ने जाखल में नशे की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जारी मुहिम के सार्थक नतीजे आ रहे है। उन्होने कहा कि जाखल थाना में नशे के खिलाफ कोई भी मामला आया पुलिस ने किसी भी मामले में ढिलाई नही बरती आरोपी को सीधा जेल पहुंचाया जो कि सराहनीय काम है। मंच प्रधान ने कहा कि पुलिस की सख्त कार्यवाही का ही असर है पहले दलित बस्तियो में नशेड़ी सरेआम नशा खरीदने आते थे लेकिन आज पुलिस के खौफ के चलते नशा तस्करो व नशेडियों मे भय का माहौल है और इन बस्तियों में अमन चैन है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक एवं समस्त टीम बधाई की पात्र है। जिला कमेटी मैंबर बिदर सिह व जाखल यूनिट प्रधान लक्की ने व्यवस्था को संभाला, इस मौके पर जाखल थाना प्रभारी अवतार सिंह, यातायात प्रभारी रामधन, पूर्व सरपंच लखा राम, नवजोत सिंह विक्की, नगर पार्षद गोबिन्दराम, भाजपा नेता बसंत बाजीगर ,दुल्लाराम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button