हरियाणा

जमालपुर गांव में दो घरों पर अंधाधुंध फायरिंग

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – साईबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलन्द होते जा रहे है। बदमाशो में जैसे खाखी का ख़ौफ़ ही न रहा हो।ऐसा ही मामला गुरुग्राम के जमालपुर में शुक्रवार सुबह सामने आया, जब बाइक सवार बदमाशों ने गांव के दो घरो पर अंधाधुन्द गोलियों की बौछार कर दी और मोके से फरार हो गए।गनीमत यह रही कि बदमाशों दुवारा की गई अंधाधुंद फायरिंग में किसी को कोई चोट नही आई। बदमाशो दुवारा गांव जमालपुर में गोलियों की बौछार किये जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जांच शुरू कर दी।बदमाश कौन थे और उन्होंने गोलिया क्यो चलाई पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

शुक्रवार सुबह गांव जमालपुर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। गांव में गोलिया चलने से लोग दहशत में आ गए।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बदमाश 50 से 60 राउंड गोलिया दाग कर मोके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जीन घरो पर फायरिंग की गई है उनकी किसी से कोई रंजिश भी नही है फिर भी बदमाशो दुवारा गोलिया दागी गई।अंधाधुन्द फायरिंग से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

गांव जमालपुर में बदमाशों दुवारा गोलिया चलाये जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई ।पुलिस ने मौकाए वारदात से 45 से 50 गोलियों के खोल बरामद किए है। आखिर गोलिया क्यो चलाई गई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है । आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

बहरहाल गांव जमालपुर में दहशत का माहौल है।ग्रामीण समझ नही पा रहे है कि आखिर बदमाशो ने गांव में सुबह-सुबह गोलियों की बौछार क्यो की। आखिर इसके पीछे की बजह क्या है और पुलिस भी वजह तलाशने में जुट गई है ।वही बदमाशो दुवारा गांव में गोलियों की बौछार कर आसानी से फरार हो जाना भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button