ताजा समाचार

जमीनी विवाद में चली गई सेवानिवृत सब इंसपेक्टर की जान,हरियाणा में दो पक्षों में था विवाद

सत्य खबर, फतेहाबाद ।
फतेहाबाद में आज जमीनी विवाद के चलते सिरसा निवासी एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है उस पर लाठियों और ईंटों से हमला किया गया, जिससे वह मर गया। हमले में दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें टोहाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है विवाद के बीच फायरिंग भी हुई। उसके बाद वहां खड़ी 3 गाड़ियों को तोड़ कर पलट दिया गया। सूचना मिलने के बाद टोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार सिरसा निवासी रोशनी देवी और उनकी बहन कलावती का पिरथला में अपने दिवंगत भाई और ताऊ के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर बीते दिनों रोशनी देवी ने फतेहाबाद SP को लिखित में शिकायत भी दी थी।

शिकायत में रोशनी देवी पत्नी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया था कि उनके पिता मनफूल की 20 साल पहले मृत्यु हो गई। उनके दोनों भाई भी 7 साल पहले चल बसे थे। उनके पिता मनफूल, ताऊ पतराम और मलू राम की साझे में जमीन थी। तीनों की मौत के बाद 137 कनाल 4 मरले जमीन पर तीनों के वारिस काबिज हो गए। अपने पिता के हिस्से की जमीन पर वह, उनकी बहन राजस्थान के झांसल निवासी कलावती और उनके भाइयों की पत्नियां, बेटियां व बेटे आदि काबिज थे। इस पर 2020 में उन्होंने तकसीम करवाने के लिए तहसील कार्यालय टोहाना में प्रार्थना पत्र दिया तो उस पर उनके भाइयों के वारिस कोर्ट में नहीं आए। इस पर उनके प्रार्थना पत्र के अनुसार तकसीम कर दी गई।

Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई
Robert Francis Provost: पहली बार अमेरिका से पोप का चुनाव! रॉबर्ट फ्रांसिस प्रवोस्ट बने पोप लियो पीएम मोदी ने दी बधाई

शिकायतकर्ता के अनुसार अब 34 कनाल 11 मरले जमीन उनकी और उनकी बहन कलावती के हिस्से में आती है। उन्होंने बताया कि अब उसके दिवंगत भाई नरसी की पत्नी और पुत्र उनके ताऊ के वारिसों के साथ मिलकर उनकी जमीन से फसल काटने पर रोकते हैं। आरोप है कि उन्हें कहा जाता है कि यह जमीन उनकी है और रोकने पर उन्हें मारने को उतारू रहते हैं। गांव पिरथला वासियों के अनुसार, आज रोशनी, अपने पति के साथ जमीन का कब्जा लेने के लिए आधा दर्जन गाड़ियों में करीब 50 लोगों के साथ गांव में पहुंची। एक गाड़ी में वे अपने साथ सीमेंट के खंभे भी लाए, ताकि जमीन पर तारबंदी की जा सके।

बताया जा रहा है कि लोगों के हाथों में लाठियां थीं। आते ही वे जमीन पर कब्जा रखने वाले रिश्तेदार राजेंद्र की ढाणी में चले गए। वहां दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और इसी दौरान फायरिंग की गई। सूचना पाकर गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गया।

वहां मौजूद लोगों ने खड़ी गाड़ियों को पलटना और तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान चली लाठी-डंडों में रोशनी देवी और ओमप्रकाश सहित करीब 8-9 लोग घायल हो गए। उन्हें टोहाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, गाड़ियों में आए बाकी लोग मौके से फरार हो गए। टोहाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी
Punjab News: एयर रेड सायरन और बंद स्कूल! पंजाब में बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की चेतावनी

Back to top button