हरियाणा

जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को हटाना देश हित में लिया गया एक विवेकपूर्ण कदम – राम किशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – पूर्व विधायक चौधरी राम किशन गुज्जर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के संदर्भ में अनुच्छेद 370 व 35 ए बारे लिए गए निर्णय की चौतरफा सराहना हो रही है व लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर इस निर्णय को देश हित में लिया गया एक विवेकपूर्ण कदम मान रहे है। इस निर्णय से उन हजारों कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों को राहत मिलेगी व उनका पुनर्वास होगा जिनको आंतकवाद के कारण अपने बसे बसाए घर व कारोबार छोड़ कर आने के लिए मजबूर होना पड़ा था। पूर्व विधायक ने कहा कि देश है तो राजनीति है इसे देखते हुए वह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को देशहित व आम शांति प्रिय कश्मीरी के हित मे मानते हैं।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

गुज्जर ने इस फैसले को केन्द्र सरकार द्वारा देश हित में लिया गया निर्णय करार देते हुए कहा कि इस निर्णय से देश की एकता व अखंडता मजबूत होगी व पूरे देश वासियों के लिए जम्मू कश्मीर के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह पाक परस्त आंतकवाद व अलगाववाद कश्मीर में पनप रहा था उसे कुचलने के लिए ऐसा सख्त व राष्ट्रवादी निर्णय लेने की नितांत आवश्यकता थी। गुज्जर ने कहा कि वे इस निर्णय का व्यक्तिगत तौर पर पुरजोर समर्थन व स्वागत करते हैं। गुज्जर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज हरियाणा का गौरव थी जिन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए विदेशों में फंसे भारतीयों की जिस तरह मदद की वह उल्लेखनीय थी। उन्होंने कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button