हरियाणा

जरूरतमंद को रोजगार प्रदान करते हुए रिक्शा रेहड़ी प्रदान की गई

सत्यखबर जाखल (दीपक) – भारत विकास परिषद शाखा जाखल एवं समाजसेवी संस्था इंद्र फाउंडेशन की ओर से एक जरूरतमंद परिवार को रोजगार प्रदान करते हुए रिक्शा रेहड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक अश्विनी शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी आशा शर्मा सहित परिवार के नन्हे बच्चे विराट इंटर मीरा इंद्र द्वारा जरूरतमंद परिवार को रिक्शा रेहड़ी की चाबियां सौंपकर उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में परिषद के शाखा अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, कोषाध्यक्ष तरसेम सिंगला, शाखा उपाध्यक्ष बनारसी दास जिंदल एवं लक्ष्मण दास रिटायर्ड मैनेजर ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

परिषद एवं इंद्र फाउंडेशन की ओर से किए गए इस कार्य पर जरूरतमंद परिवार के बंसी लाल निवासी धानक मोहल्ला वार्ड नंबर 4 एवं उनकी धर्मपत्नी ने आभार जताते हुए कहा कि वह एक अत्यंत जरूरतमंद परिवार से पिछले काफी दिनों से रोजगार का साधन ढूंढ रहे थे। उनके द्वारा आज जो रोजगार उन्हें मिला है। वह उन्हें जिंदगी के लिए अत्यंत जीवनदान का कार्य करेगा।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button