हरियाणा
जांगिड समाज ने बैठक करके की सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जांगिड़ ब्राह्मण महासभा सफीदों की कार्यकारिणी की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष रामधन जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संस्था के तृतीय वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों, सचिव रिपोर्ट व वित्त रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामधन जांगड़ा ने कहा कि संस्था का सम्मेलन आगामी 28 जुलाई को सांय 5 बजे नगर पार्षद कृष्ण कुमार जांगड़ा के जींद रोड़ स्थित कार्यालय पर संपन्न होना है। इस सम्मेलन में आगामी 3 वर्ष के लिए कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा तथा इसमें समाज के बड़े नेता शिरकत करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र जांगड़ा, धर्मबीर सिंह, पवन जांगड़ा, मा. महावीर सिंह, मा. मामराज, ईश्वर जांगड़ा, राजेश जांगड़ा, रामकुमार, बलिंद्र जांगड़ा, धर्मबीर, भोपाल जांगड़ा, विजय जांगड़ा, सुनील जांगड़ा व मास्टर उमेद सहित काफी तादाद में लो मौजूद थे।