जाखल में पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश अनुसार जिले मे नशा तस्करो की धर पकड़ जारी
सत्यखबर जाखल, (दीपक) – नशा तस्करों काबू कर भेजे जेल पुलिस ने असली नशा सप्लायरों पर दी दविंश जाखल पुलिस ने 5000 हजार नशीली गोलियां को साथ जिला कैथल से दो तस्कर काबू जाखल पुलिस ने नशे का नेटवर्क को तोड़ते हुए असली सप्लायरों तक पहुचं कर जिला कैथल से सन्दीप निवासी खेड़ी लाम्बा व ब्रिजेस निवासी चोसाला को 5000 हजार नशीली गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है। जिन्हे आज कोर्ट के आदेश अनुसार हिसार जेल भेजे गये है।
गौरतलब है की एएसआई सुरेश कुमार ओर उनकी टीम ने सोमवार को जितेन्द्र निवासी म्योंद कलां को दौराने व्हीकल चैकिंग 900 नशीली गोलियों सहित काबू किया था। इस कार्यवाही को आगे जारी रखते हुए एसआई कृष्ण कुमार ओर उनकी टीम ने जितेन्द्र उक्त का माननीय अदालत से पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने पुलिस की पुछताछ पर बताया की मैने यह नशीली गोलियां सन्दीप निवासी खेड़ी लाम्बा कुदनी हैड पर देकर गया था।
इस मामले मे पुलिस ने पुरी तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुऐ नशा सप्लायर के तह तक जाकर अहम सुराग जुटाते हुए मामले मे सन्दीप निवासी खेड़ी लाम्बा को 2000 हजार नशीली गोलियां सहित तथा ब्रिजेस निवासी चोसाला को 3000 हजार नशीली गोलियां के साथ गांव बाता जिला कैथल से गिरफ्तार किये है।आज कोर्ट मे आरोपियों को पेस किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया ।