जाखल में सरकारी खाल की भूमि पर मिला कई लोगों का कब्जा, छुड़वाने के लिए प्रशासन ने कसी लगाम
सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल मंडी में शासकीय भूमि पर विगत कई वर्षों से आबाद कब्जाधारकों की अब खैर नहीं है। स्थानीय नपा प्रशासन अब शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लायेगा। शहर में सरकारी खाल की भूमि पर विगत कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। प्रशासन की माने तो कब्जाधारकों को जल्द ही यहां से खदेड़ने का कार्य किया जायेगा। निशानदेही में शासकीय खाल की कुल करीब 30 मरले भूमि पर कई प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण मिला है। अतिक्रमणकारियों से निपटने को लेकर विभाग द्वारा अब कमर कस ली गईं हैं।
शहर के चंडीगढ़ रोड से सरकारी स्कूल तक लगती जमीन तक सरकारी खाल की भूमि पर शहर के ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इस पर मंडी निवासी किसान सुखदर्शन सिंह द्वारा जहां विगत महीनों इसकी शिकायत सीएम विंडो में दी गई थी वहीं सीनीयर सैंकडरी सरकारी स्कूल प्राचार्य धमेन्द्र ढांढा ने उपतहसीलदार ,नगरपालिका सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कब्जा हटवाने के लिए पत्र लिखा। उपरोक्त शिकायत पत्रों पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कार्यालय द्वारा 21 अप्रैल को उपतहसील प्रशासन को भूमि की निशानदेही के लिए पत्र लिखा गया था। इसी पर कार्यवाही करते हुए जाखल राजस्व विभाग द्वारा गत माह 28 जून को सैटेलाइट मशीन के माध्यम से भूमि की निशानदेही करवाई गई। राजस्व विभाग की माने तो उस दौरान मौके पर उपस्थित किसी भी व्यक्ति द्वारा एतराज नही जताया गया था। निशानदेही में भूमि पर कई लोगों का अवैध कब्जा मिला।
इस पर नायब तहसीलदार रामचन्द्र द्वारा बीते दिनों 9 जुलाई को निशानदेही की रिपोर्ट नगरपालिका को प्रस्तुत की गईं है। निशानदेही रिपोर्ट में चंडीगढ़ रोड़ से सरकारी स्कूल के साथ लगती जमीन तक सरकारी खाल की करीब 30 मरले भूमि पर कई लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ पाया है। नपा प्रशासन के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में प्रशासन द्वारा कब्जा हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इससे उम्मीद है कि वर्षो से कब्जाधारकों की जकड़न में सरकारी खाल की भूमि शीघ्र ही कब्जा मुक्त हो सकेगी।
जल्द कब्जाधारियों से कब्जा छुड़वाएगी नगरपालिका
जाखल नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर ने बताया कि दो दिन पूर्व ही राजस्व विभाग की ओर से निशानदेही की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट में भूमि पर दलीप राईस मिल संचालक कृष्ण पुत्र दलीप ने करीब 9 मरला, प्रेमचंद पुत्र दलीप ने करीब 8 मरला व गोबिंद पुत्र लाल सिह ने करीब साढ़े 7 मरला का कब्जा पाया गया है। शीघ्र ही कब्जा हटाने की मुहिम शुरू की जायेगी। इन लोगों का है कब्जा, राजस्व विभाग द्वारा नगरपालिका को भेजी गईं निशानदेही रिपोर्ट में सरकारी खाल की करीब 25 मरले भूमि पर चार लोगों का अवैध कब्जा है।