हरियाणा

जाखल में 5 करोड़ 43 लाख से बनेगा मल्टीपर्पज कांप्लेक्स, एक छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं

सत्यखबर जाखल (दीपक) – नगर में एकमात्र बहुमंजिला मल्टीपर्पज कांपलेक्स की सौगात देने की तैयारी शासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। बुधवार को इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जगह पर नगरपालिका द्वारा मल्टीपरपज कांपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विगत वर्ष योजना बनाई गई थी। जिसके क्रियान्वयन पर कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब हो करीब 9 माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक व भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। इसके बाद करीब 2 सप्ताह पूर्व नपा चेयरपर्सन सीमा गोयल द्वारा विभिन्न पार्षदों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर मल्टीपर्पज बिल्डिंग की नींव रखी गई थी। जबकि इस कार्य को अमलीजामा पहनाते हुए निर्माण कार्य बुधवार को आरंभ किया गया है। अनुमान है आगामी 2 वर्षों से पहले मल्टीपरपज कांपलेक्स पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। पांच करोड़ 43 लाख रुपये राशि से निर्माण किए जाने वाले चार मंजिला इस मल्टीपरपज कांपलेक्स की खासियत यह होगी कि इसके अंडरग्राउंड बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही नगरपालिका के अंतर्गत विभिन्न दुकानों का निर्माण किया जायेगा। प्रथम फ्लोर पर कम्युनिटी सेंटर का निर्माण एवं द्वितीय फ्लोर पर मनोरंजन युक्त पीवीआर निर्मित होगा। इसके ऊपर कार्यालयीन उपयोग के अनुरूप निर्माण होगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कांपलेक्स निर्माण से एक ही जगह पर विभिन्न दुकाने एवं कंपनियां अपने कार्यालय खोल सकेगी। इससे व्यापारियों को कम दरों पर सुविधाजनक दुकानें मिल सकेगी। बताते चलें कि मल्टीपर्पज काम्प्लेक्स के निकट ही क्षेत्र का सर्वाधिक जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थापित है। यहां से आसपास व अन्य राज्यों संबंधित लोगों का ट्रेनों के माध्यम से आवागमन रहता है। ऐसे में इस कंपलेक्स निर्माण से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा मल्टीपरपज कंपलेक्स इस स्थान पर बनाया जा रहा है यहां आसपास विकसित क्षेत्र है। ऐसे में यह एक बड़े व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।

लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा
मल्टीपर्पज बिल्डिंग निर्माण से जाखल व आसपास क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। काम्प्लेक्स आमजन के आम सामाजिक कार्यो हेतु लाभकारी सिद्ध होगा। काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। विगत दिनों निर्माण व योजना को अंतिम रूप देने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण में समय अवश्य लगेगा लेकिन तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर बुधवार को इसका कार्य आरंभ कर दिया गया है। उम्मीद है उक्त भवन अगले वर्ष के अंतिम में या फिर 2021 के आरंभ में बनकर तैयार हो जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button