हरियाणा

जिनकी फसल जली उनके खिलाफ ही मुकदमे किये दर्ज

विरोध में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा देगी धरना

सत्यखबर, नारनौंद (दीपक गिरधर) – उपमण्डल के गांव खाण्डाखेडी के किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की मिटिंग हुई। मिटिंग की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रत्तन मान ने की। मिटिंग का मुख्य उदेश्य यह था कि पिछले दिनों कैथल में सैंकड़ों एकड़ गेंहु की फसल जलने एवं किसानों के खिलाफ ही मुकदमें दर्ज करने के मामले में 2 मई को कैथल में धरना प्रदर्शन करने व 4 मई को हांसी में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ गलत ढग़ से मुकदमें दर्ज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मिटिंग को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला एवं प्रदेशाध्यक्ष बिल्लू खण्डा तथा सभी जिला अध्यक्षों ने अपने विचारों से अवगत करवाया।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

प्रदेशाध्यक्ष रत्तन मान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीन हजार एकड़ में खड़ी फसल जलने के बावजूद बीमा कम्पनियों द्वारा एक भी रूपया मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों को ऋण मुक्त करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी लागू करने का आहवाहन किया गया। 2 मई को कैथल में धरना प्रदर्शन करने व हांसी में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ गलत ढग़ से मुकदमें दर्ज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button