हरियाणा

जिप चेयरमैन राजेश कुमार लाडी भाजपा को छोडक़र कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

हरियाणा में प्रचंड बहुमत से बनेगी कांग्रेस पार्टी की सरकार : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हलका नारायणगढ़ के गांव पतरेहड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अम्बाला के चेयरमैन राजेश कुमार लाडी, जिला परिषद सदस्य रजत जंटी, ब्लॉक समिति सदस्यगण व उपमंडल नारायणगढ़ के दो दर्जन गांवों के सरपंच अपने समर्थकों सहित एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कार्यक्रम में विधायक शैली चौधरी ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए दोनों नेताओं व उनके समर्थकों का रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गो के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्गों के लोग भाजपा से परेशान हो चुके हैं। पिछले दस वर्षों के दौरान भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया। हलका नारायणगढ़ के लोगों को मुख्यमंत्री सैनी से बहुत उम्मीद थी लेकिन उन्होंने हलका नारायणगढ़ के लिए कुछ भी नहीं किया और अब चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद केवल मात्र घोषणाएं कर रहे हैं। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते हुए पूरे प्रदेश सहित हलका नारायणगढ़ का पूरा विकास करवाया जायेगा और नारायणगढ़ शुगर मिल की समस्या का हल किया जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से शैली चौधरी को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प लें और घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाकर कांग्रेस पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। जिला परिषद अम्बाला के चेयरमैन राजेश कुमार लाडी ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान, सरपंच, युवा आदि सभी वर्ग परेशान हैं। भाजपा सरकार में किसी भी वर्ग के लोगों की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने लोगों से 1 अक्तूबर को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

इस अवसर पर राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, देश बंधु जिंदल, पंचायत समिति के चेयरमैन नीरज शाहपुर, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, नरेन्द्र सिंह काला, संदीप नखडौली, चमन लाल, मुलक राज, श्याम लाल, सतीश धनाना, मुकेश धीमान, गुरमेल सिंह पंजेटो, परमजीत कालड़ा, कुलबीर बिल्ला, राज कुमार धीमान, जितेन्द्र सिंह खेडक़ी, अमित विकास, डा. सुरेश धीमान, प्रवीण शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

 

Back to top button