हरियाणा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महेंद्रगढ़ में झुग्गियों के बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

इंसान का पहला एवं सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है शिक्षा: एडवोकेट रेखा यादव

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक प्राधिकरण उपमण्डल महेन्द्रगढ़ की चेयरपर्सन पूनम कंवर के निर्देशानुसार एक कदम शिक्षा की ओर मिशन के तहत शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड महेन्द्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता रेखा यादव एवं राजकुमार पीएलवी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में एडवोकेट रेखा यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा हर इंसान का पहला और सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है। शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं और हमारा जीवन बेकार है। शिक्षा से ही मनुष्य का लक्ष्य निर्धारित होता है। शिक्षा के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसी के द्वारा उन्हें जीवन के हर क्षेत्र का ज्ञान प्राप्त होता है तथा शिक्षा ही उन्हें अनुशासित रहना सिखाती है। शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शोषण नहीं किया जा सकता। शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है। एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है तथा शिक्षा से ही युवाओं को स्वयं जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार किया जा सकता हैं।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button