हरियाणा

जींद में गाड़ी सवार दो युवकों से फायर कर 1 करोड़ रुपये लूट आरोपी फरार

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – बिरौली गांव के पास क्रेटा गाड़ी सवार दो युवकों से स्विफ्ट सवार युवक फायर कर 1 करोड़ रुपये लूट कर ले गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी नए बस स्टैंड की ओर भाग गए। युवको ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर और सीआईए पुलिस मौके पर पहुची और जांच की। दोनों युवक शराब के नशे में धुत है। पुलिस दोनों युवकों को पूछताछ केलिए आपने साथ ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार झज्जर के कडोदा निवासी संदीप उर्फ काला और झज्जर के रोहतक रोड निवासी अजय क्रेटा गाड़ी में सवार हो कर नरवाना रिश्तेदारी में 1 करोड़ रुपये देने जा रहे थे। जब वे बिरौली गांव के पास पंहुचे तो उनकी गाड़ी के आगे स्विफ्ट सवार 2 युवकों ने अपनी गाड़ी अड़ा दी और एक-एक कर 3 फायर किए औऱ उनके पास मोजूद 1 करोड़ रुपये लूट कर ले गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी नए बस स्टैंड की तरफ फरार हो गए। युवको ने इसकी सूचना पुलिस को सी। सुचना मिलने पर सदर पुलिस और सीआईए पुलिस मौके पर पहुच गई और जायजा लिया। दोनो युवक नशे में धुत थे। पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ पूछताछ केलिए ले आई। फिलहाल यह स्पष्ट नही हो सका है कि युवक ये राशि नरवाना में किसे देने जा रहे थे और कहा से इतनी राशि लाये थे।

पुलिस को लूट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौकेपर पहुची और जांच की। दोनों युवक नशे में धुत है। मौके पर गाड़ी में किसी तरह का फायर होना नही मिला है और न ही कोई खोल मिला है। पुलिस युवको से पूछताछ कर रही है। अभी कुछ ज्यादा नही कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button