जुलाना : पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर दागी गोलियां
दोनों गंभीर घायल, पुलिस जुटी जाँच में
सत्यखबर, जुलाना (जयबीर सिंह) – गांव खरकरामजी में रविवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते 2 लोगों पर दूसरे गुट के लोगों ने गोलियां चला दी जिसके चलते सुरेंद्र और वीरेंद्र नामक युवक जो सगे चचेरे भाई हैं को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफेर कर दिया।
घायलो का कहना है कि वे अपने खेतों में वह दुकान पर काम कर रहे थे तो रविवार की देर शाम गांव के ही अजय उर्फ नीलमा और मजे सिंह के साथ 4 बाइकों पर सवार होकर हथियारबंद बदमाश उनके पास आए जिन्होंने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी घायलों का कहना है कि हम लोगों के साथ उनकी पुरानी रंजिश है जिसके चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया है।
वहीँ शहर थाना प्रभारी जगबीर सिंह का कहना है कि उन्हें गांव खरक रामजी में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही युवकों पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई जाने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को नागरिक अस्पताल जींद में लाया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है या नहीं इसकी गहनता से जांच की जा रही है।