हरियाणा

जुलाना दलित के घर मे आग लगने से झुलसे एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत 2 घायल ।

सत्यखबर,जुलाना (जयबीर सिंह ) 

जुलाना के शामलो खुर्द गांव में पिछले सप्ताह एक दलित परिवार के घर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई जिसमें परिवार के 5 लोग उस समय मौजूद थे जिनमें से सभी घर मे लगी अचानक आग से झुलस गए ।जिन्हें गांव वालों ने रात को ही जींद के नागरिक हस्पताल ले जाया गया जिनमे 3 की हालत नाजुक थी जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पी जी आई रेफर किया गया और इसी परिवार की एक महिला और एक 5 साल कीबेटी का इलाज जींद में हो रहा ह ।
रोहतक पी जी आई में इलाज के दौरान तीनो घायल लोगो की अलग अलग दिन मौत हो गई ।इस प्रकार एक साथ तीन दिनों में 3 मौतों से पूरा परिवार बर्बाद हो गया और ।गांव में इस हादसे के बाद मातम छाया हुआ ह ।
आग इतनी जबरदस्त लगी ह की घर मे रख सारा सामान ओर सभी बिजली के उपकरण जल कर राख हो गए ।आग से पूरा घर और उसकी कड़ियों से बनी छत भी जलकर टूट गई हादसे में घर मे ही सो रहे बूढ़े माता पिता और अन्य परिवार के अन्य सदस्य भी आग की चपेट में आ गए । बताया जा रहा ह कि गांव का एक दलित परिवार गांव से बाहर की तरफ अपना मकान बना कर रह रहा था जिसमे घर का मालिक उसकी पत्नी और एक बेटी 5 साल की उसके 70 वर्षीय माता पिता साथ रहते थे ।जिसमे  अचानक रात करीब 11 बजे लोगो ने आग की लपटें देखी और वो आग बुझाने के लिए दौड़े ओर आग पर काबू पाया गया ।इस हादसे में इस परिवार के एक 25 वर्षीय बहु ओर 5 साल की बेटी आग से बाहर निकल पाई लेकिन घर का मालिक 28 वर्षीय राजेश उसके 70 वर्षीय माता ओर पिता इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया जंहा उनकी अलग अलग दिन मौत हो गई गई जिससे एक साथ पूरा परिवार ही उजड़ गया ।अब केवल इस दलित परिवार में 5 वर्षीय बेटी और एक महिला बची ह जिनका इलाज जींद के हस्पताल में चल रहा ह । गांव के सरपंच का कहना ह की अचानक रात को 11 बजे एक घर मे आग लगने की सूचना उन्हें मिली वो तुरन्त यंहा आये तो आग लगी हुई थी ।आग सायद बिजली के किसी उपकरण या शार्ट सर्किट से लगी होगी ।जिससे पूरा घर जल गया और इसके तीन लोगों को जिन्हें वे अपनी गाड़ी में हस्पताल लेकर गए थे ।इलाज के दौरान मौत हो गई ह ।गांव के किये यह हादसा दुख दाई ह ।अब यह परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया ह ओर इसको कुछ आर्थिक मदद सरकार की मिल जाय तो जो महिला और बेटी बची ह उसको बसाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button