हरियाणा

जेजेपी के टपरीवास सेल का विस्तार, कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

सत्यखबर चड़ीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने अपने टपरीवास प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी टपरीवास सेल के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद उरलाना ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से 18 लोगों को प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी और तीन जिला प्रधानों की नियुक्तियां की गई है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस प्रकोष्ठ में करनाल निवासी महाबीर सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है जबकि जींद निवासी राम सिंह नायक, करनाल निवासी राम सिंह बाजीगर, पतिया राम, केशन सांसी और भिवानी निवासी अमर सिंह नायक को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस प्रकोष्ठ में पानीपत निवासी अमर सिंह नंबरदार को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं पानीपत निवासी प्रकाश नाथ सपेरा, खेम चंद, भिवानी निवासी सोमनाथ, झज्जर निवासी कैलाशो देवी और रेवाड़ी निवासी अशोक कुमार प्रदेश महासचिव होंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

साथ ही जेजेपी के टपरीवास प्रकोष्ठ में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों में छह प्रदेश सचिव भी बनाए गए है। इनमें रेवाड़ी निवासी सचिन दर्जी, फेतहाबाद निवासी पप्पू नंबरदार, फरीदाबाद निवासी राहुल सपेरा, अंबाला निवासी मंगलदास बाजीगर, झज्जर निवासी मुन्नी और पानीपत निवासी दयानंद सांसी के नाम शामिल है।

दयानंद उरलाना ने बताया कि पार्टी ने जिला स्तर पर नियुक्तियां करते हुए तीन और जिला प्रधानों को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पानीपत जिले में धर्म चंद, फरीदाबाद में राजकुमार बावरिया और दादरी में देवेंद्र जोगी को जिला अध्यक्ष बनाया हैं।

टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद उरलाना ने कहा कि विकास व हर वर्ग की खुशहाली के लिए जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 36 बिरादरी को एक साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ के जरिए विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु, टपरीवास जातियों को राजनीति के प्रति जागरूक व सक्रिय किया जाएगा ताकि इन्हें प्रदेश की राजनीति में प्रमुख हिस्सेदारी मिल सके।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

उन्होंने बताया कि जेजेपी ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में टपरीवास, विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु जाति से जुड़े के लोगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण वायदे किए थे, जिनमें टपरीवास वर्ग के लोगों को नियमानुसार बीपीएल सूची में शामिल करने और इस वर्ग के बच्चों की सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में फीस फ्री करने समेत कई वादे शामिल थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद जजपा घोषणा पत्र में शामिल किए गए वादों को प्रमुखता के साथ निभाएगी।

Back to top button