हरियाणा

जेजेपी के संगठन में विस्तार, कानूनी प्रकोष्ठ का किया गठन

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कानूनी प्रकोष्ठ का गठन किया हैं। इस प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सूरजभान काजल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद 81 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। इस सूची में 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 11 महासचिव, 10 सचिव, 3 सहसचिव, 1 प्रचार सचिव, 19 सदस्य और 22 जिला प्रधानों के नाम शामिल है।

सूरजभान काजल ने बताया कि पार्टी ने यमुनानगर निवासी सुलतान सिंह, पानीपत निवासी शेर सिंह खरब और चंडीगढ़ निवासी इकबाल सिंह को कानूनी प्रकोष्ठ में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष पद पर झज्जर निवासी नरेंद्र खरब, भिवानी निवासी जगत सिंह ढुल, जींद निवासी जिले सिंह, सोनीपत निवासी सुरेश राणा, कैथल निवासी सुंदर मलिक, पलवल निवासी चरण सिंह रावत होंगे।

वहीं करनाल निवासी महेंद्र संधू, महेंद्रगढ़ निवासी अजय चौधरी, कुरुक्षेत्र निवासी करण सिंह राणा, रेवाड़ी निवासी प्रदीप डागर और सिरसा निवासी एडवोकेट सुखराज बराड़ को भी इस प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई हैं।

जेजेपी द्वारा गठन किए गए कानूनी प्रकोष्ठ में हिसार निवासी कलम सिंह को प्रधान महासचिव बनाया हैं। वहीं महासचिव के पद भिवानी निवासी ईश्वर पूनिया, गुरुग्राम निवासी नीरज गंडास, दादरी निवासी विनोद राणा, फरीदाबाद निवासी कुलदीप चौहान, जींद निवासी रामफल, झज्जर निवासी राम निवास राव को नियुक्त किया है।

कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पानीपत निवासी ओमप्रकाश, जींद निवासी केके चहल, भिवानी निवासी राम काला सिहाग, सफीदों निवासी डीपी देशवाल और पिहोवा निवासी एडवोकेट गेहल सिंह संधू को भी इस प्रकोष्ठ में महासचिव बनाया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि यमुनानगर निवासी सुरेंद्र अहुजा, रेवाड़ी निवासी जय भगवान गहलोत, कैथल निवासी हरपाल दूहन, जींद निवासी एस.एन सिंह, पंचकूला निवासी केएस ढांडा को सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं नरवाना निवासी सतबीर सिंह, उमेद सिंह, सोनीपत निवासी ब्रह्म त्यागी, सफींदों निवासी कपूर सिंह मलिक और हिसार निवासी फकीर चंद भांभू को भी सचिव बनाया है।

उन्होंने बताया कि सिरसा निवासी नवीन गनेरीवाला, करनाल निवासी धर्मबीर मान और कुलदीप सिंह को सहसचिव बनाया है जबकि फतेहाबाद निवासी राजीव गोदारा प्रचार सचिव होंगे।

जेजेपी के कानूनी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में 19 सदस्य भी बनाए गए है। उनहोंने बताया कि अंबाला निवासी जसबीर दहिया, यमुनानगर निवासी जंगशेर सिंह, महेंद्रगढ़ निवासी पवन यादव, झज्जर निवासी हरदीप दलाल, भिवानी निवासी विरेंद्र सिवाच, पलवल निवासी जसराम ढुल, हिसार निवासी आंनद काजल सदस्य होंगे।

इसी क्रम में सुरेश सिंहरोहा, सोनीपत निवासी सुमित छिकारा, दादरी निवासी राकेश सांगवान, रोहतक निवासी देवेंद्र सिंह, फरीदाबाद निवासी रविंद्र अहलावत, फतेहाबाद निवासी विरेंद्र जाखड़, करनाल निवासी राजपाल सिंह को इस प्रकोष्ठ में सदस्य बनाया है।

इनके अलावा पंचकूला निवासी प्रवीन नायडू, करनाल निवासी गुरमेल सिंह दूहन, रतिया निवासी एडवोकेट मनजोत सिंह, कलायत निवासी एडवोकेट वरूण ढांडा और प्रदीप पिलानियां भी इस प्रकोष्ठ में सदस्य होंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

जेजेपी कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सूरजभान काजल ने बताया कि पार्टी ने इस प्रकोष्ठ में जिला स्तर पर नियुक्तियां करते हुए सभी 22 जिलों में जिला प्रधान बना दिए है। इनमें अंबाला में लाभ सिंह, भिवानी में मेहर चंद सांगवान, दादरी में भूपेंद्र सनवाल, फरीदाबाद में गुलाब सिंह रावत, फतेहाबाद में सुरेश को जिला अध्यक्ष बनाया है।

वहीं गुरुग्राम में सुरेंद्र गुलिया, हिसार में अनिल श्योराण, झज्जर में वरूण ग्रेवाल, जींद में जेएन भारद्वाज, कैथल में चरण सिंह, करनाल में धर्मबीर रोड, कुरुक्षेत्र में सुमेर चंद सैनी, महेंद्रगढ़ में जिम्मी चौधरी, नूंह में समीम अहमद बडेरपुर इस प्रकोष्ठ में जिला प्रधान होंगे।

इनके अलावा जिला प्रधानों की सूची में पलवल में रविंद्र, पंचकूला में मदन जशल, पानीपत में अजय सिंह बिंझौल, रेवाड़ी में धर्मेंद्र सुहाग, रोहतक में पवन, सोनीपत में सुरेंद्र खासा, सिरसा में विजय बंसल और यमुनानगर में करनैल सिंह के नाम शामिल हैं।

Back to top button