हरियाणा

जेजेपी देगी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का अधिकार – नैना चौटाला

सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) – बीजेपी सरकार ने जहां प्रदेश के हर वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात किया है, वहीं जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने के उपरांत शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। महिलाओं को जहां सुरक्षित माहौल मुहैया करवाया जाएगा वहीं उनके मान सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी। श्रीमती चौटाला शनिवार को हिसार में जिम खाना क्लब में जेजेपी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कही।

जेजेपी की महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ने विधायिका नैना चौटाला का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और महिलाओं का परिचय कराया। महिलाओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विधायिका नैना चौटाला को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाएं जेजेपी प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ विधानसभा में भेजने का काम करेंगी। नैना चौटाला ने पार्टी की नीतियों व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का संक्षिप्त खाका महिलाओं के समक्ष रखा और उनसे आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर दिन रात मेहनत करें और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
श्रीमती चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पूर्व हरी चुनरी चौपाल के तहत ४५ विधानसभा चुनावों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं।

वहीं इस कार्यक्रम का दूसरा चरण अब रविवार से फरीदाबाद के पिरथला विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया जाएगा। इस चरण में बाकी बचे अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे। नैना चौटाला ने कहा कि आज बुढ़ापा पैंशन के नाम पर बीजेपी सरकार बुजुर्गों को अपमानित कर रही है। लेकिन जेजीपी सरकार बनने के उपरांत महिलाओं को ५५ वर्ष और पुरूषों को ५८ वर्ष में पैंशन उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसी तरह गरीब छात्राओं की पीएचडी तक की निशुल्क पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार की होगी। श्रीमती चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश के विभिन्न गांवों में पेयजल की भारी समस्या है और ग्रामीण दुषित पेयजल के चलते कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं। जेजेपी सरकार बनने के उपरांत प्रदेश के हर गांव में आरओ प्लांट लगवाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने के बाद बीमारी से बचने के लिए हर बीस किलोमीटर पर एक मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू की जाएगी, जो घर घर जाकर मरीजों का उपचार करेगी।

इसके साथ ही ग्रामीण व घरेलु महिलाओं को रोजगार देने के लिए ऐसे लघु उद्योग शुरू किए जाएंगे, जिनमें महिलाएं दो तीन घंटे कार्य करके अपने घर व परिवार का गुजारा आसानी से चला सके। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी प्रदेश के युवाओं को रोजगार की समस्या को पहले से ही प्रमुखता के साथ उठाती रही है। इसी कड़ी में जेजेपी की सरकार बनने के उपरांत प्राइवेट सेक्टर में भी हरियाणा के युवाओं का ७५ प्रतिशत कोटा निर्धारित किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही जेजेपी सरकार बनने के बाद हर किसान, गरीब, मजदूर, दुकानदार आदि का कर्जा पूर्ण रूप माफ किया जाएगा उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की उक्त नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें ताकि बहुमत के साथ विधानसभा पहुंचकर हर वर्ग को उनके अधिकार दिलाए जा सकें।

-नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह ना किसान के हित में है ना व्यापारी के हित में है ना आम जनता के हित में है बीजेपी का बजट बिल्कुल फेल है और बीजेपी जो महिलाओं के लिए खाली सिलेंडर देने की बात कर रही है तो महिलाओं को खाली सिलेंडर से काम नहीं चलता बल्कि उनकी रसोई का इस बजट से और खर्चा बढ़ गया है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो घोटालेबाज पार्टी है बीजेपी ने काफी ऐसे घोटाले किए गए हैं जो जेजेपी अगले एक महीने बाद बीजेपी घोटालों को उजागर करेगी।

नैना चौटाला ने स्वाति यादव को पार्टी छोड़ने के सवाल पर बोला कि लोगों ने पार्टी छोड़ी है वह लोग बाद में इन्हीं पार्टी को छोड़कर वापस आएंगे लालची लोग ही होते हैं जो पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button