हरियाणा

जेजेपी से नैना चौटाला ने बाढड़़ा विधानसभा सीट से भरा नामांकन

सत्यखबर बाढड़़ा (रविन्द्र श्योराण) – बाढड़़ा विधानसभा सीट जेजेपी से नैना चौटाला के नामांकन भरने के बाद हॉट सीट बन चुकी है। हजारों समर्थकों के साथ नैना चौटाला ने शुक्रवार को नामांकन भरा है। नामांकन भरने के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम को भी नैना चौटाला ने संबोधित किया है।

शुक्रवार को बाढड़़ा विधानसभा सीट से जेजेपी से नैना चौटाला ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन भरा। उसके बाद बाढड़़ा क्रांतिकारी चौक पर राजा महताब और मंशाराम की प्रतिमा पर माला अर्पण की। इस मौके पर नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़़ा अजय चौटाला की कर्मभूमि रही है। अजय ने स्वयं उसे यहां से चुनाव लडऩे के लिए भेजा है।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

अजय की जवानी बाढड़़ा की भूमि पर कटी है। नैना चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जेजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा किसानों का मुद्दा रहेगा। उसके बाद बेरोजगारी है, हर तरफ नौजवान बेरोजगार घुम रहा है। प्रदेश में युवाओं को जेजेपी रोजगार देने का काम करेगी।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button