जो अपने पूर्वजों को याद नहीं करते उनका अस्तित्व खत्म हो जाता है: बीरेंद्र सिंह
सत्यखबर,सफीदों ( सत्यदेव शर्मा )
राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति द्वारा नगर के रामलीला ग्राउंड में विशाल विचार संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जी.के. व केंद्रिय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने की। कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह एडवोकट रहे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्टातिथि सांसद रमेश कौशिक, एच.एस.एस.सी. सदस्य जयभगवान गोयल, भोपाल सिंह गुज्जर रहे। मंच का संचालन समाजसेवी सतीश मंगला ने किया। अपने संबोधन में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि महाराज सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया की त्रिशताब्दी जयंति पर 29 अप्रैल को दिल्ली लालकिला पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में करीब दो लाख लोग शिरकत करेंगे। यह पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े स्तर पर महापुरुषों की जयंतियां मनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से भी लोग यहां पहुंचेंगे। यह सौभाग्य की बात है कि इस कार्यक्रम की शुरुवात सफीदों जैसे एक छोटे कस्बे से हो रही है। कार्यक्रम में अमृतसर की शिरोमणी कमेटी, जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह 96 करोड़ी व करीब 45 संस्थाए भी अहम योगदान दे रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सिख योद्धाओं के जीवन को पाठ्यक्रम में शामिल करें, ताकि आज के बच्चे हमारे स्वर्णिम इतिहास को फिर से जान सके। इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए अनेक ऐसे योद्धा हुए है, जिन्होंने अपनी आहुति देकर देश व हिंदूओं की लाज बचाई थी। उन्होंने कहा कि जो समाज या बिरादरी अपने पूर्वजों को याद नहीं करती, उसका अस्तित्व खत्म हो जाता है। इसलिए हमे अपने इतिहास को याद करना होगा और ऐसे योद्धाओं के चरित्र से अपने बच्चों को भी प्रेरित करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि देश की सरकार ने हमारे महान पुरुषों को सम्मान देने का काम किया है। हमारे इतिहास को इतना तोड़ा गया कि आज भी अनेक महापुरुषों की पहचान भुला दी गई है। जस्सा सिंह जैसे योद्धाओं ने ही देश को देश बनाने का काम किया है। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह, भाजपा प्रदेश सचिव सजंय भाटिया, जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, एस.डी.एम. वीरेंद्र सांगवान, सेवाराम सैनी, रणबीर बिटानी, सतीश मंगला, राकेश शर्मा, अजीतपाल च_ा, गुरप्रीत नत्त, नरेंद्र घनघस, तहसीलदार वजीर सिंह, रवि थनई, रोशन मित्तल, पंकज मंगला, हरीश शर्मा, राजेंद्र सिंह मलिकपुर, मदनलाल, ममता शर्मा, अखिल गुप्ता व सरोज भाटिया मौजूद रहे।