जो मजा दूसरों की सेवा करने में है, वो किसी काम में नही – शमशेर सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
केएम राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य शमशेर सिंह ने स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को स मानित किया। एनएसएस प्रभारी डा. रोहताश नैन ने कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया। प्राचार्य शमशेर सिंह ने कहा कि एनएसएस का अर्थ होता है राष्ट्रीय सेवा योजना। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सेवा के माध्यम से लोगों का परोपकार करें। उन्होंने कहा कि जो मजा दूसरों की सेवा करने में है, वो अन्य किसी काम में नहीं। इसलिए विद्यार्थियों को वाहिए कि वो बिना किसी स्वार्थ के अपना कार्य करेंं। उन्होंने विद्यार्थियों को समय-समय पर आयोजित होने वाले कैंपों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान, नेत्रदान करने के लिए कहा, ताकि किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाया जा सके। इस अवसर पर प्रो. राजेश सैनी, जयपाल आर्य, रोहताश नैन, संतरो लांबा, सज्जन कुमार, मैडम कमलजीत आदि उपस्थित थे।