हरियाणा

झिण्डा के साथ बदसलूकी की घटना निदंनीय:कौशिक

सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा)

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
शहीद भगत सिंह मंच असंध के अध्यक्ष रविदत्त कौशिक अरडाना की अध्यक्षता मे पांच सदस्य भूख हडताल पर बैठे वही 22 मार्च को जगदीश झिण्डा के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बदसलूकी के मामलें को लेकर विरोध जताया गया । अरडाना ने कहा कि असंध को जिला बनाने के लिए भाजपा सरकार क्षेत्र के लोगों की मांग की ओर ध्यान न देकर क्षेत्र के लोगों की अनदेखी कर रही है जिस कारण पांच सदस्य रिछपाल ,मंगली राम ,काला सिंह, रत्तन सिंह व जग्गा सिंह भूख हडताल पर बैठे हुए है । शहीद भगत सिंह मंच के अध्यक्ष रविदत्त कौशिक अरडाना ने कहा कि 22 मार्च को जनता अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव एसजीपीसी नेता जगदीश झिण्डा अपने समर्थको के साथ भगत सिंह की फोटो लगवाने के लिए गए हुए थे ,जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा उनके साथ बदसलूकी की जो कि निदंनीय घटना है । धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।  जनता अकाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव एसजीपीसी नेता जगदीश झिण्डा ने कहा कि बदसलूकी मामले को लेकर दो दिन पहले विभिन्न संगठनो व पार्टियों के लोग एसपी करनाल को मिले थे और ज्ञापन दिया था । झिण्डा ने कहा कब्र चौक का नाम शहीद भगत ङ्क्षसह चौंक के नाम पर रखा जाए और बदसलूकी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो 31 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी । इस अवसर पर गुरलाल शेरोका ,अनिल फफडाना ,सतबीर सिंधड ,प्रकाश जयसिंहपुरा ,नसीब चोरकारसा ,मेहर सिंह व रिषिपाल आर्य सहित अन्य मौजूद रहे । बदसलूकी मामले बारे थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि कब्र चौंक बहुत पुराना चौक है और चौंक के बीच मे कुछ लोग खुदाई कर गैर कानूनी काम कर रहे थे । थाना प्रभारी ने बताया कि गैर कानूनी काम नही करने दिया जाएगा और उन्होने किसी के साथ कोई बदसलूकी नही की ।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button