हरियाणा

झूठ का पुलिंदा लेकर जनता में जा रहे है खट्टर – जयहिंद

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने खट्टर सरकार की रथ यात्रा पर तंज सकते हुए कहा कि खट्टर अपनी रथ यात्रा में 2014 का मेनिफेस्तों जरुर साथ लेकर चले व जनता को सुनाये। आम आदमी पार्टी एक लाख का चंदा इकट्ठा करके इनाम के रूप में उन्हें देगी अगर वो अपना मेनिफेस्टों जनता के बीच सुनायेंगे।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री खट्टर को नहीं बल्कि राष्ट्र के नाम पर बहका कर भाजपा ने वोट लिए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता मुद्दों के नाम पर वोट देगी। खट्टर के चुनावी रथ के टायरों की मोदी ने नाम की हवा निकल चुकी है खट्टर अपने 154 वायदों को हिसाब जनता के बीच लेकर जाए। बताएं कि आज तक कितने वायदे पुरे किये है। अपने झूठ के पुलिंदों के साथ जनता के बीच न जाए।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button