टीजीटी संस्कृत पात्र अभ्यार्थियों ने 23 जून को राज्य स्तरीय बैठक करने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
टीजीटी संस्कृत अध्यापक पात्र अभ्यार्थियों की एक बैठक नेहरू पार्क मेंं बलजीत शास्त्री की अध्यक्षता में हुई। बलजीत शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में संस्कृत हितैषी का नारा देने वाली सरकार ने पिछले 5 वर्षों में संस्कृत अध्यापकों की एक भी भर्ती नहीं की है। उन्होंने कहा कि गत 12 वर्षों से संस्कृत की अनदेखी की जाती रही है और भाजपा सरकार ने नियमों में उलझाकर टीजीटी भर्ती को ओर मुश्किल कर दिया। उन्होंने कहा कि 2016 में 600 के करीब भर्ती का विज्ञापन निकाला था, परन्तु 2018 में नियमों का हवाला देकर इसे रद्द कर दिया। लेकिन 2019 में फिर कुछ पद बढ़ा कर विज्ञापन निकाला गया और जून माह में एक बार फिर बिना किसी कारण के भर्ती को रद्द कर दिया गया। अब अभ्यार्थियों को बार-बार आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशान होने के अलावा कोई उपाय नजर नही आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जिला स्तर पर बैठके कर पुन: विज्ञापन निकालने की मांग को लेकर 23 जून को प्रदेश स्तरीय बैठक जींद में करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर बलजीत शास्त्री, सुनील शास्त्री, अमित, कपिल बेलरखा, विनोद शास्त्री, राम प्रकाश शास्त्री, सुनीता, अनीता, किरण बाला, सतीश करसिंधु, विजय ढाकल, अशोक शास्त्री, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहेे।