हरियाणा

टोल में छूट की मांग को लेकर बड़वा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार के आश्वासन पर माने

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – गांव चौधरीवास स्थित टोल प्लाजा पर गांव बड़वा के लोगों ने टोल टैक्स छूट की मांग को लेकर इनेलो विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में धरना दिया। ग्रामीणों का समर्थन अखिल भारतीय किसान सभा ने भी किया।

ग्रामीणों का कहना है कि अन्य टोल प्लाजा पर कई-कई गांवों के टोल माफ है। उन्होंने कहा कि उनका यह धरना मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। इसी बीच हिसार से आए तहसीलदार ने विधायक व ग्रामीणों से बातचीत की और 26 जुलाई को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकालने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना बैठक तक स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि बड़वा व आसपास की ढाणियों के लोगों के चौधरीवास में भी खेत है और गांव की सीमा से मात्र 500 मीटर दूरी पर लगे टोल को पार करने के लिए उन्हें टोल पर चार्ज देकर गुजरना पड़ता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसे लेकर ग्रामीणों ने पिछलें दिनों यहां एक मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा था लेकिन तय समय तक जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो गांव व ढाणियों के लोग हलका विधायक ओमप्रकाश बड़वा के नेतृत्व में टोल पर जमा हुए और यहां धरना लगा कर बैठ गए। ग्रामीणों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों के इस धरने के बाद टोल पर भारी संख्या में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात कर दिया

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button